तेलंगाना के हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर प्लांट में आग लगने से 9 लोगों की मौत  


Report manpreet singh 


RAIPUR chhattisgarh VISHESH : तेलंगाना,तेलंगाना के श्रीसैलम हाइड्रोइलैक्ट्रिक प्लांट (श्रीसैलम लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन) में आग लगने के बाद अभी तक राहत दलों ने वहां से छह शव बरामद किए गए हैं। शुक्रवार कोअधिकारियों ने बताया कि 9 लोगों के इसके अंदर फंसे होने का अंदेश था। अधिकारियों के मुताबिक, प्लांट में फंसे तीन अन्य लोगों के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तीन असिस्टेंट इंजीनियर- सुंदर नाइक, मोहन कुमार और फातिम के शव की पहचान हुई है। 


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने घटना के कारण का पता लगाने के लिए सीआईडी द्वारा व्यापक जांच के आदेश दिए गए हैं। सीआईडी के एडिशनल डायरेक्टर ऑफ पुलिस गोविंद सिंह को इन्क्वायरी ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सिंह से इस बारे में जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।


श्रीसैलम पावर प्लांट में आग से हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया है। इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि फंसे हुए इंजीनियर्स को निकालने के लिए सभी संभावित प्रयास किए गए ताकि उन्हें जिंदा निकाला जा सके, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के लिए अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।


गुरुवार की देर रात जब यह हादसा हुआ उस वक्त तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन (TSGenco) के कुल 30 कर्मचारी थे। हालांकि, इनमें से 6 कर्मचारियों को सुरंग से बचाकर बाहर निकाला गया तो वहीं 15 लोग प्रोजेक्ट के आपातकालानी एग्जिट रूट के लिए बाहर आ गए। नौ अन्य लोग सुरंग के अंदर घने धुएं के चलते अंदर फंसे रह गए और बचाव दलों के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया था।


जिलाधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान भी राहत अभियान में शामिल हुए है और दमकल की पांच गाड़ियां अभियान में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि सुरंग से धुआं निकल रहा है और धुएं को हटाने के प्रयास किये जा रहे है।  


तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर जमीन के अंदर बने श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में गुरुवार की रात आग लगने से इसमें नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह लोगों को सांस लेने में दिक्कत के बाद स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 


Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image
अखिर कार 4 हजार करोड़ की लागत से डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी,जल्द दौड़ेगी ट्रेन
Image