टोल वसूली की नई दरें हुई लागू के साथ ही 18 अगस्त से कुम्हारी टोल प्लाजा का संचालन करेगा NHAI


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी में 18 अगस्त से कुम्हारी टोल प्लाजा का संचालन NHAI यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करने जा रहा है। अब तक इसका संचालन मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज की ओर से किया जा रहा था। संचालन एजेंसी के बदलने के साथ ही टोल प्लाजा के शुल्क में भी बदलाव कर दिया गया है।


NHAI की ओर से जारी नए शुल्क में कार और हल्के मोटर वाहनों समेत स्थानीय वाहन को राहत दी गई है। जबकि हल्के कर्मशियल, हल्के मालवाहक वाहन, भारी मालवाहक वाहन, मल्टी एक्सेल वाहन और सभी बड़े आकार वाले वाहनों का शुल्क प्रति चक्कर 5 से 15 रुपए तक तक बढ़ा दिया गया है।




शुल्क बढ़ने की सूचना मिलने पर माल वाहक वाहन के मालिक अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वाहन मालिकों का कहना है की गाड़ियों के चक्करों और उनके आकार के हिसाब से उनका प्रति माह का खर्च हजार रुपए से लेकर साढ़े चार हजार रुपए बढ़ जाएगा जबकि कोरोना संकट के दौरान पहले ही व्यापार करना मुश्किल हो गया है। वहीं बढ़ी हुई रकम को ग्राहक से लेना भी संभव नहीं होगा


लेकिन बढ़े हुए शुल्क के बीच सभी श्रेणियों में दुर्ग जिले की गाड़ियों को राहत देते हुए उनका शुल्क लगभग आधा कर दिया गया है। नई सूची के अनुसार  कार, जीप,वैन या हल्के वाहनों को एक ओर के लिए 10 रुपए, आने जाने के लिए 20 रुपए, मासिक शुल्क के लिए 4 सौ 5 रुपए पटाना होगा, जबकि जिले के वाहनों को एक ओर के लिए सिर्फ 5 रुपए शुल्क देना होगा। हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के मालवाहक वाहन और मिनी बस को एक तरफा यात्रा के लिए 10 रुपए, दोनों तरफ की यात्रा के लिए 25 रुपए, मासिक शुल्क के लिए 6 सौ 10 रुपए देने होंगे। जबकि जिले के वाहन होने पर एक ओर के लिए 10 रुपए देना होगा - दो एक्सल वाले बस या ट्रक को एक तरफा यात्रा के लिए 35 रुपए, दो तरफ के लिए 55 रुपए, मासिक शुल्क के लिए 12 सौ 20 रुपए देना होगा वही जिले का वाहन होने पर 1 ओर के लिए 20 रुपए ही देने होंगे।


तीन एक्सल वाले वाहनों को एक तरफ के लिए 35 रुपए, दो तरफ के लिए 85 रुपए, मासिक शुल्क के लिए 12 सौ 20 रुपए। जिले के वाहन को एक ओर के लिए सिर्फ 20 रुपए ही देने होंगे - 4 से 6 साल एक्सल वाले वाहनों और उससे अधिक एक्सल वाले वाहनों को एक ओर के लिए 85 रुपए, दो तरफ के लिए 130 रुपए, मासिक पास के लिए 28 सौ 45 रुपए देने होंगे। जिले के वाहनों को एक और के लिए मात्र 45 रुपए देने होंगे।





Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image