रात 10 बजे तक सामने आए 85,292 मामले - कोरोना वायरस संक्रमण में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा

 


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : कोरोना वायरस संक्रमण में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा, रात 10 बजे तक सामने आए 85,292 मामले कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, रात 10 बजे तक भारत में इतने मामले सामने आए 85,292 मामले सामने आए हैं और अब तक पूरे देश में संक्रमितओं की संख्या 41,96,131 पहुंच गई है।  विश्व में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं ब्राजील को भारत ने कोरोना वायरस के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब भारत विश्व में दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं अमेरिका अभी पहले स्थान पर कायम है। देश में जिस तरह से लगातार कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं।

 उसे देखा जाए तो भारत अमेरिका को भी पीछे छोड़ सकता है। कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, रात 10 बजे तक भारत में इतने मामले सामने आए 85,292 मामले सामने आए हैं और अब तक पूरे देश में संक्रमितओं की संख्या 41,96,131 पहुंच गई है। वही पूरे देश में अब तक 8,82,793 लोग एक्टिव हैं। इसके अलावा अभी तक रात 10 बजे तक 63,304 लोग रिकवर किए गए हैं और अब तक पूरे देश में रिकवरी रेट 32,40,977 पहुंच गया है। केंद्र सरकार वहीं दूसरी तरफ मौत के आंकड़े पर बात करें तो भारत में मौत का आंकड़ा अन्य देशों की तुलना में कम है। भारत में रात 10 बजे तक मौत का आंकड़ा 1,060 पहुंच गया और अब तक कोरोना की वजह से 71,739 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

 रविवार सुबह का पूरा अपडेट भारत में हर दिन कोरोना वायरस के 80 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और बीते कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। बीते शुक्रवार को भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 86432 नए मरीज सामने आए, जबकि 1089 मरीजों की मौत हुई। वहीं आज देश में कोरोना वायरस के 90 हजार 633 से मामले सामने आए हैं और एक हजार 65 लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 41 लाख 12 हजार 812 केस हो गए हैं। जबकि, कोरोना वायरस के कारण अब तक 70, 625 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के एक्टिव केस 8,62,320 हैं। राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। भारत में अब तक 31,80,866 से मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। दूसरी ओर ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 40,91,801 है और 1,25, 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कोरोना कोरोना वायरस महामारी के आगे पस्त हो चुका है। अमेरिका विश्व में कोरोना के मरीजों के मामले में पहले नंबर पर है। अमेरिका में अबतक 62 लाख से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हो चुकी हैं। जबकि इस महामारी से 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग जान जा चुकी है। 

Popular posts
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर स्मार्ट सिटी की सलाहकार फोरम की बैठक के बाद अब 20 करोड़ के यूथ हब प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हुई - आमानाका से वंदना ऑटो तक का इलाका होगा डेवलप, 20 किमी के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए बनेगा वेडिंग जोन
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने बेटी को दी नसीहत, कहा- लीव इन में रहो.... शादी करना बेवकूफी!
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image