Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के लोगों को चार सुपर फास्ट ट्रेनें मिली है। चार सुपर फास्ट ट्रेनों का परिचालन एक अक्टूबर से पुरी तक किया जाएगा।
भिलाई. त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के लोगों को चार सुपर फास्ट ट्रेनें मिली है। चार सुपर फास्ट ट्रेनों का परिचालन एक अक्टूबर से पुरी तक किया जाएगा। जिसमें भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, खुर्दा रोड -अहमदाबाद-खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, गांधीधाम-खुर्दा रोड- गाधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल है।
यहां से रवाना होगी ट्रेन
त्योहार और रेल यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने चारों गाडिय़ों का परिचालन पुरी तक करने का निर्णय लिया है। भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से पूरी तक जाएगी। पूरी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पूरी से 18.30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 11.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी दुर्ग- पूरी स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 16.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 9.15 बजे पुुरी पहुंचेगी ।
खुर्दा रोड अहमदाबाद-खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन परिचालन सप्ताह में चार दिन रहेगा। पुरी -अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पुरी से 17.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अहमदाबाद 7.25 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी अहमदाबाद- पुरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 18.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 8.55 बजे पुरी पहुचेगी।
पुरी तक जाएगा स्पेशल ट्रेन
भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर से पुरी तक होगा। पुरी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में (हर बुधवार को) 30 सितंबर को पूरी से 18.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अहमदाबाद 7.25 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 2 अक्टूबर से अहमदाबाद- पूरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 18.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन पुरी 8.10 बजे पहुंचेगी।
एक अक्टूबर से पुरी-गांंधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (हर शनिवार को ) पुरी से 10.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन गांधीधाम 6.40 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 3 अक्टूबर से गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को होगी। 3 अक्टूबर से गांधीधाम से 23 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 19 बजे पुरी पहुंचेगी।