Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :नई दिल्ली, इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) ने पर्यटन के अवसरों को बढाने और पर्वतारोहण को बढ़ावा देने के लिए हिमालय क्षेत्र में 405 नयी चोटियों को खोलने का प्रस्ताव दिया है। पर्यटन मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पर्वतारोहण और साहसिक पर्यटन के नोडल संस्थानों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल को इससे अवगत कराया गया। इस बैठक में आईएमएफ , भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान, राष्ट्रीय जल खेलकूद संस्थान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग एंड माउंटेनयिरंग और एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। बयान में कहा गया है, बैठक के दौरान मंत्री ने भारत में साहसिक पर्यटन के संवर्धन के लिए विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। सभी संस्थानों ने साहसिक पर्यटन पर अपने पाठ्यक्रमों एवं गतिविधियों पर प्रस्तुति दी एवं भावी गतिविधियों के बारे में बताया। बयान में कहा गया है, आईएमएफ ने कहा कि हाल ही में सरकार ने 137 नयी चोटियों खोली हैं जो एक स्वागतयोग्य कदम है। अब हमने हिमालय क्षेत्र में 405 नयी चोटियां खेलने का प्रस्ताव भेजा है ताकि पर्वतारोहण को पूरे जज्बे के साथ बढ़ावा दिया जा सके।