Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, नया रायपुर स्थित संचालनालय (इंद्रावती भवन) में एक और कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृत महिला कर्मी नगर निवेश विभाग में पदस्थ थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार को महिला ने दम तोड़ दिया.वहीं इसके बाद से कर्मचारियों में जहरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन आज कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इंद्रावती भवन में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांगे हैं कि इंद्रावती भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए और 14 दिन के लिए बंद कर ऐहितियाती कदम उठाई जाए.बता दें कि इससे पहले भी इंद्रावती भवन के दो अधिकारी-कर्मचारी की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसमें पशुपालन विभाग के एक अधिकारी और श्रम विभाग का एक कर्मचारी शामिल है. यह तीसरी मौत हुई है. भवन के 227 में से 84 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है