Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : शाजापुर के एक पेट्रोल पंप व्यवसाई से मोबाइल पर पहले युवती ने दोस्ती की और दोस्ती के बाद उसे एक स्थान पर बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद व्यवसाई के साथ मारपीट कर युवती के साथ शारीरिब संबंध करने का दबाव बनाया और ऐसा करते हुए वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद युवक को धमकाया और 25 लाख रुपए की मांग की। युवक से उसके परिचितों के बारे में पूछा गया और एक भाजपा नेता से बात कर युवक को छोड़ दिया गया। लालघाटी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शाजापुर के पेट्रोल पंप व्यवसाई श्याम गिरी के छोटे भाई संजय गिरी से 8 दिन पहले एक युवती ने मोबाइल पर दोस्ती की। युवती रोजाना संजय से बात करने लगी और उसे मिलने के बहाने से भैरवडूंगरी पर बुलाया। वहां संजय से मुलाकात के बाद युवती उसे हाईवे पर ले आई। वहां दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चार शख्स आए और युवक को बंधक बना लिया।
बंधक बनाने के बाद युवक को स्कार्पियो गाड़ी में आंख पर पट्टी बांध कर बिठा दिया। स्कॉर्पियो गाड़ी से किसी रास्ते एक कमरे में ले गए और पीड़ित युवक के साथ मारपीट कर उस पर दबाव बनाया कि वह युवती के साथ संबंध बनाए। दबाव में युवक ने युवती के साथ संबंध बनाए और आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद युवक को कांकडी बिजाना की ओर जंगल में ले गए और फिर से युवक के साथ मारपीट की और उससे फिरौती की मांग की। युवक से 25 लाख रुपए की मांग की गई। युवक को धमकाया कि अयदि रुपए नहीं देगा तो वीडियो वायरल कर देंगे। पीड़ित युवक ने आरोपियों से 1 दिन बाद दस लाख रुपए देने की बात कही, तब युवक को आरोपियों ने मुरादपुरा हनुमान मंदिर पर छोड़ दिया। उसके बाद पीड़ित ने पूरी घटना पुलिस को बताई। पीड़ित युवक का उपचार अभी जिला चिकित्सालय में चल रहा है। लालघाटी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।