Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, आयुष्मान भारत योजना के सीईओ डॉ. इंदु भूषण कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की. ट्वीट कर उन्होंने लिखा, मैं कोरोना पॉजिटिव निकला हूं. कोरोना रिपोर्ट आज दोपहर को मिली. मुझे कोरोना का कोई लक्षण नहीं था, लेकिन मैं आइसोलेट हूं. मैं अनुरोध करता हूं कि जो कोई भी मेरे संपर्क में आए हैं कृपया खुद की निगरानी करें और टेस्ट कराएं. आपको बता दें भारत में कोरोना का कोहराम जारी है. यहां नेता, डॉक्टर, पुलिस समेत कई विभागों में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. देश में 52 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 84 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 41 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं, 10 लाख केस अभी भी एक्टिव है जिनका इलाज जारी है.