एक महिला से जुड़े घरेलू हिंसा के मामले में महिला आयोग का सख्त फरमान - दर्ज हो एफआईआर, पुलिस ने करवा दिया समझौता!

 


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : शादी फिर धोखा, आयोग ने कहा- दर्ज हो एफआईआर, पुलिस ने करवा दिया समझौता! एक महिला से जुड़े घरेलू हिंसा के मामले में महिला आयोग का सख्त फरमान अब थाना पहुंचने के बाद कागज का टुकड़ा मात्र बनकर रह गया है लिव इन रिलेशनशिप और फिर शादी, इसके बाद धोखा... ऐसे मामले में कुछ यही कारनामा सामने आया है, जब पुलिस पर स्टांप में पीड़िता से हस्ताक्षर करवाकर समझौता नामा बना देने की शिकायत महिला आयोग के पास पहुंची। मामले की गंभीरता देखकर आयोग ने थाना प्रभारी को ही अपनी अदालत में तलब कर दिया है। आयोग ने साफ कहा है, सख्त कार्रवाई की अनुशंसा किए जाने के बाद थाने में महिला पर दबाव बनाया गया। अंदेशा ऐसा भी है, उसे खाली स्टांप पर गलत बयान लिखकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। अब इस मामले में बारीकी से जांच होगी। थाना प्रभारी खुद पक्षकारों के साथ सुनवाई के लिए आए l

 रायपुर. एक महिला से जुड़े घरेलू हिंसा के मामले में महिला आयोग का सख्त फरमान अब थाना पहुंचने के बाद कागज का टुकड़ा मात्र बनकर रह गया है। लिव इन रिलेशनशिप और फिर शादी, इसके बाद धोखा... ऐसे मामले में कुछ यही कारनामा सामने आया है, जब पुलिस पर स्टांप में पीड़िता से हस्ताक्षर करवाकर समझौता नामा बना देने की शिकायत महिला आयोग के पास पहुंची। मामले की गंभीरता देखकर आयोग ने थाना प्रभारी को ही अपनी अदालत में तलब कर दिया है। आयोग ने साफ कहा है, सख्त कार्रवाई की अनुशंसा किए जाने के बाद थाने में महिला पर दबाव बनाया गया। अंदेशा ऐसा भी है, उसे खाली स्टांप पर गलत बयान लिखकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। अब इस मामले में बारीकी से जांच होगी। थाना प्रभारी खुद पक्षकारों के साथ सुनवाई के लिए हाजिर होंगे l आज आखिरी दिन भी सुनवाई महिला आयोग द्वारा पुरानी शिकायतों पर कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में महिला संबंधी अपराधों पर सुनवाई के लिए पक्षकारों के बयान लिए जा रहे हैं। 9 से 11 सितंबर सुनवाई की तारीखें तय की गईं। शुक्रवार को आखिरी दिन भी मामलों में सुनवाई होगी। दूसरे दिन आयोग की अदालत नहीं आने वाले पक्षकारों को दोबारा नोटिस भेजा गया। पुलिस की तरफ से अपनी दलीलें युवती से जुड़े मामले में आयोग ने अनुशंसा की थी, लेकिन उसने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया। पहले से पक्षकार अपने पास समझौतानामा तैयार कर थाना पहुंचे थे। यहां कभी भी किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया। समझौते में बताया गया, स्टांप कोर्ट में तैयार किया गया था। पक्षकारों काे जब काउंसिलिंग में बुलाया, तब इसका पता चला। टीआई को बुलाया युवती से जुड़े मामले में जबरिया समझौता कराए जाने का पता चला है। केस की गंभीरता देखते हुए आरोपी पक्षकारों पर एफआईआर दर्ज कराने आयोग ने अनुशंसा की थी। मामला फिर संज्ञान में लेकर टीआई से जवाब तलब किया जाएगा। - किरणमयी नायक, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

Popular posts
रायपुर, IG सहित कई पुलिसकर्मी रहेंगे 7 दिनों तक क्वारंटाइन, सामने आई कोरोना जांच की रिपोर्ट
Image
जानिए आरती डोगरा की कहानी --- 03 फीट की इस लड़की जिसने समाज मे ताने खाकर भी बनी IAS अफसर
Image
स्नातक, स्नातकोत्तर, फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षा लेने के लिए विश्वविद्यालय स्वतंत्र, सुप्रीम कोर्ट ने कहा…विवि अगर परीक्षाएं कराना चाहते हैं तो हम रोक नहीं सकते
Image
प्रदेश के IAS -IPS अफसरों सहित डिप्टी कलेक्टरों व अधिकारियों के हुए तबादले
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने किया दावा --- 05 अगस्त को कश्मीर बन जाएगा पाकिस्तान, हमारी मंजिल है श्रीनगर
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image