Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, राजधानी रायपुर में चाय पीने गए युवकों पर पिस्तौल से फायरिंग हुई है. वारदात मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत फूल चौक का है. बताया जा रहा है कि बुढ़ापारा निवासी अजय पिसुडे अपने साथी साजिद खान के साथ चाय पीने सुबह 5 बजे पहुंचा था.
इसी बीच फूल चौक निवासी अनिकेत यादव उर्फ शेरा ने 1 दिन पूर्व रात में हुए विवाद को लेकर पिस्तौलनुमा वस्तू लहराते हुए अजय की ओर फायर किया, जिसके बाद अजय व साजिद ने ईंट व टीने का टुकड़ा फेंक कर अनिकेत को घटना स्थल से भगाया.
वहीं प्रार्थी अजय की शिकायत पर मौदहापारा थाना पुलिस ने आरोपी अनिकेत यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित जान से मारने की धमकी व गाली-गलौच का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि पिस्तौल असली थी या नकली. अजय ने पुलिस को बताया कि अनिकेत के उस पर फायर करने के दौरान पटाखे जैसी आवाज जरूर आई थी. दिखने में भी वह पिस्तौलनुमा वस्तूृ ही लग रही थी. आरोपी के पकड़े जाने के पश्चात ही यह साफ हो पाएगा कि पिस्तौल असली थी या नकली.