देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर PM मोदी चिंतित के साथ ही आज करेंगे 07 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक


Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते चले जा रहे हैं। ताजा स्थिति ये है कि देश में अब कोरोना के कुल मामले 55 लाख के पार हैं। ऐसे में जिन राज्यों में कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है, उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रिव्यू मीटिंग करेंगे। ऐसे राज्यों में कोरोना संक्रमण को रोकने पर रणनीति बनाने के लिए पीएम मोदी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने का फैसला किया है। बता दें कि ये बैठक शाम को 5 बजे होगी। पीएम मोदी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए बैठक करेंगे। कोरोना संक्रमण को थामने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से ही एक्शन मोड में हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ इस उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग के जरिए मोदी पीएम अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 की स्थिति, तैयारियों और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे।बता दें कि देश में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, क्योंकि इन राज्यों में कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है और कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में पाए जा रहे हैं। जबकि देश के 63 प्रतिशत से ज्यादा कोविड-19 के सक्रिय मामले इन्हीं सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से हैं। यहीं से कुल 65.5 प्रतिशत कंफर्म केस और 77 प्रतिशत मौतें भी सामने आई हैं।पंजाब और दिल्ली में हाल में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली में कोरोना से मौतों की दर भी 2 प्रतिशत तक बढ़ी है। पंजाब और उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट नेशनल एवरेज 8.52%.से भी ज्यादा है। कोरोना की स्थिति पर पीएम मोदी नियमित रूप से मीटिंग करते रहे हैं, पिछली मीटिंग 11 अगस्त को हुई थी, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।

Popular posts
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image