Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : सुकमा, छत्तीसगढ़ के सुकमा के तोंगपाल के टहकवाड़ा गांव में ग्रामीणों के घर जलाने के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
ग्रामीणों के घरों में आग लगाने की घटना को बीते रविवार को अंजाम दिया गया था। साथ ही 8 परिवारों के 21 लोगों से मारपीट भी की गई थी।जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव के ही उपद्रवियों द्वारा 7 घरों में लगा दी गई थी साथ ही घरों में तोड़—फोड़ कर लूटपाट भी किया गया था।
इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की गई है। जिसमें आगे जांच के बाद कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है।