Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : जर्मनी में हर साल कद्दुओं यानी कुम्हड़े की प्रतियोगिता होती है जिसमें सबसे भारी कुम्हड़े के मालिक को इनाम दिया जाता है। इस साल का विजेता रहा 720.5 किलो का कद्दू।
लुडविग्सबुर्ग पंपकिन फेस्टिवल के आयोजक इस साल के विजेता को देख कर हैरान हैं। 720.5 किलो के कद्दू ने यह प्रतियोगिता जीती है। आयोजक श्टेफान हिनेर का कहना था, कद्दू का आकार सच में हैरान करता है, खास कर जब आप देखते हैं कि यह भी उतने ही समय में उगा है जितने में छोटे कद्दू उगते हैं। दूसरे नंबर पर रहा 702.5 किलो के वजन वाला कद्दू और तीसरा स्थान मिला 617.5 किलो के कद्दू को। यह कद्दू जर्मनी के दक्षिणी प्रांत बवेरिया में उगा और इसके मालिक मिषाएल असम पिछले साल भी देश का सबसे भारी कद्दू उगा चुके हैं।
आम तौर पर इस प्रतियोगिता के लिए एक बड़ा आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना के चलते बिना दर्शकों के ही इसे आयोजित किया गया। जर्मनी में अब तक का सबसे भारी कद्दू रहा है 2018 का विजेता जिसका वजन था 916.5 किलो। दुनिया के सबसे भारी कद्दू का रिकॉर्ड बेल्जियम के कद्दू के नाम है जिसका वजन 1191.5 किलो था। गर्मियों के अंत में पहले कद्दुओं की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होती है और फिर यूरोपीय स्तर की।