Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ के समीप स्थित वंडरलैंड पार्क के तीन संचालकों पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें कि मामला 8 मार्च का है जब मृतक प्रशांत नायक पिता पूरण नायक उम्र 24 वर्ष अपने अन्य साथियों के साथ घूमने के लिए वंडरलैंड पहुंचा था जहां टॉय ट्रेन की पटरी पर अचेत हालत होने से उसे संकल्प अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक के निरीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित किया गया जिसके पश्चात ही दीनदयाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच में जुट गई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि पंचामृत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्युत विनियमों के उल्लंघन फल स्वरुप घटित हुई घटना में युवक की मौत हुई थी जिसके बाद वंडरलैंड के संचालकों रामरतन चौधरी , कैलाशचंद दुजारी , शैलेष कुमार केडिया पर IPC की धारा 304 ए के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी कोलकाता निवासी है व जल्द ही इस मामले में उनकी गिरफ्तारी की जाएगी