राज्य स्थापना दिवस पर अलंकरण समारोह का होगा वर्चुअल आयोजन


#  मुख्य सचिव ने विभागों को सम्मान के लिए समस्त कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

Report manpreet singh 

 Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर 2020 के अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह का वर्चुअल आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने सभी संबंधित विभागों को राज्य सम्मान के लिए प्रविष्ठियां, विज्ञापन तथा सम्मान आदि की समस्त कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। 

 मुख्य सचिव द्वारा राज्य सम्मान के लिए तय की गई समय-सीमा के अनुसार सम्मान ग्रहिता व्यक्ति अथवा संस्था का नाम, परिचय एवं प्रशस्ति के लिए 13 अक्टूबर तक विज्ञापन देना और 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह 20 अक्टूबर तक जूरी की बैठक और 25 अक्टूबर तक समन्वय में अनुमोदन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। मुख्य सचिव श्री मंडल ने संबंधित विभाग के द्वारा दिए जाने वाले सम्मान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी तथा सम्मान संबंधी जानकारी राज्य नोडल अधिकारी संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व महंत घासीदास संग्राहालय, घड़ी चौक रायपुर 0771-2537404 को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

 राज्य सम्मान के तहत आदिम जाति विभाग के अंतर्गत शहीद वीरनारायण सिंह, गुरू घासीदास, हाजी हसन अली तथा डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान शामिल हैं। खेल-कूद विभाग के अंतर्गत गुण्डाधूर तथा महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव और महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत मिनीमाता सम्मान शामिल है। सहकारिता विभाग के अंतर्गत ठाकुर प्यारे लाल सिंह सम्मान, सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल, महाराजा अग्रसेन सम्मान तथा यति यतनलाल सम्मान और संस्कृति विभाग के अंतर्गत पंडित सुन्दरलाल शर्मा, चक्रधर सम्मान तथा दाऊमंदराजी सम्मान शामिल हैं।

 इसी तरह कृषि विभाग के अंतर्गत डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान, मत्स्य पालन के अंतर्गत बिलासाबाई केंवटीन और जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (अंग्रेजी) तथा माधवराव सप्रे फेलोशिप शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दानवीर भामाशाह सम्मान, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत धन्वन्तरी सम्मान, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संस्कृत भाषा सम्मान, पुलिस विभाग के अंतर्गत पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान और श्रम विभाग के अंतर्गत महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान शामिल हैं।

Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image
अखिर कार 4 हजार करोड़ की लागत से डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी,जल्द दौड़ेगी ट्रेन
Image