छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुआ चक्रवातीय घेरा - इन इलाकों में होगी बारिश


Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : चक्रवातीय घेरे के सक्रिय होने के साथ ही राज्य में कई इलाकों में बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक कई जगहों पर बारिश हुई। कुछ इलाकों में आसमानी बिजली भी गिरी है।

मुंगेली में बिजली की चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत हो गई। आज भी मौसम इसी तरह का बने रहने के संकेत हैं। पूरे राज्य में अनेक स्थानों पर आसमान में बदली छाई हुई है

पिछले 24 घंटों के दौरान राजपुर, दंतेवाड़ा में 6 मिमी, गीदम, अकलतरा, जांजगीर, नारायणपुर, चांपा में 5 मिमी, बैकुंठपुर, केशकाल में 4 मिमी, जगदलपुर, कुनकुरी, बीजापुर, अंबिकापुर, करतला, फरसगांव में 3 मिमी, नगरी, बिलासपुर, लखनपुर, पेंड्रारोड, लुंड्रा, भोपालपट्टनम, खैरागढ़ में 2 मिमी, कांसाबेल, कोंडागांव, खड़गंवा, डौंडी, भोहला, बलौदा, तिल्दा, बालोद, दरभा, अभनपुर, छिंदगढ़, छुरिया, पामगढ़, मस्तूरी, छुईखदान, मनेन्द्रगढ़ में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

राजधानी रायपुर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हैं और यहां दिन- भर धूप छांव का खेल चलता रहेगा। रात के वक्त यहां बारिश के संकेत हैं। बिलासपुर में भी मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का है और यहां दोपहर बाद बारिश की संभावना है।बस्तर संभाग में कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है।संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भी दोपहर के बाद मौसम बदल सकता है।अंबिकापुर में भी दोपहर के वक्त तेज बारिश का अनुमान है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश से उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल तक, अंदरूनी उड़ीसा होते हुए 1.5 किलोमीटर से 2.1 किलोमीटर तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा तेलंगाना और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।

आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Popular posts
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
विशेषज्ञों का दावा-प्रदूषण में कमी होने से स्कूली बच्चों की बढ़ सकती है याददाश्त
Image
राफेल से भारत मे नये युग की शुरूआत ---- फ्रांस से भारत के अम्बाला में 5 राफेल लड़ाकू विमान हुए लैंड.
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
कोविड-19 महामारी का अंत अभी काफी दूर है - विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
प्रदेश में तीन स्पेशल ट्रेनें शुक्रवार से होंगी शुरू , देखे
Image
कोविशील्ड वैक्सीन को WHO देगा प्रमाणपत्र, कि जमकर तारीफ
Image
स्कूलों की फीस तय करने बनाई जाएगी अभिभावकों की समिति, विधेयक हुवा विधानसभा में पारित, मनमानी पर लगेगा विराम
Image
छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाई गई लॉकडाउन की तारीख, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फ़ैसला
Image