सतर्कता विभाग की टीम ने एक सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए पकड़ा तो - कार्रवाई से बचने के लिए वह खुद को कोरोना संक्रमित बताकर मौके से भागने का प्रयास


 Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :  नुआपाड़ा (ओड़िशा), खरियार रोड में आज अजीबोगरीब वाकया हुआ। सतर्कता विभाग की टीम ने एक सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए पकड़ा तो कार्रवाई से बचने के लिए वह खुद को कोरोना संक्रमित बताकर मौके से भागने का प्रयास किया। सतर्कता विभाग की टीम की सतर्कता से उसे धर दबोचा गया।

सतर्कता विभाग की टीम ने आज सुबह नुआपड़ा जिले के खरियार रोड नगर स्थित एनएच सब डिवीजन के रेस्ट हाउस में छापेमारी कार्रवाई की। राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता संजोग मेहेर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पेट्रोल पंप के लिए भूमि का साइट निरीक्षण रिपोर्ट देने के नाम पर शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी।

पेट्रोल पंप के लिए निरीक्षण रिपोर्ट

अधिकारिक जानकारी के अनुसार खरियार रोड वार्ड तीन आदिवासी पारा निवासी सुशांत कुमार कोलुहारस ने कोमना ब्लाक गोहीरापदर गांव में नेशनल हाईवे 353 के किनारे स्थित अपनी भूमि में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन दिया है। जिसके लिए मौका मुआयना कर एनओसी देने अभियंता उन्हें महीनों घुमाते रहा । और बाद में आवेदनकर्ता के पक्ष में साइट निरीक्षण की रिपोर्ट देने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने लगा। शिकायतकर्ता ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने बीस हजार रुपये की मांग की।

टीम ने योजना बनाकर दी दबिश

सुशांत कुमार ने इसकी शिकायत सतर्कता विभाग से की। जिसके बाद शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से कोरापुट विजिलेंस विभाग की टीम ने विजलेंस डीएसपी सत्यवान महानंद के नेतृत्व में दबिश दी। कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अभियंता ने लगाया मारपीट का आरोप

दूसरी ओर आरोपी अभियंता संजोग मेहेर आरोपो को बेबुनियाद बता रहा है। संजोग का कहना है कि वह जब्त रुपये के विषय में नहीं जानता है। रुपये उसके पास से बरामद नहीं हुए हैं और न ही उसके हाथों में किसी प्रकार का केमिकल या रंग लगा है। उसका कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है। साथ ही संजोग ने विजिलेंस विभाग के अधिकारियों द्वारा मारपीट किए जाने की भी बात कही है। इस पर डीएसपी महानंद ने कहा कि आरोपित ने कार्रवाई करने पहुंची टीम को चकमा देकर भागने का प्रयास किया और जांच में सहयोग भी नहीं कर रहा था। वहीं सूचना यह भी है कि उसने कोरोना संक्रमित होने का बहाना बनाकर बचने का प्रयास किया।

ठिकानों पर हो सकती है छापामारी

डीएसपी महानंद ने बताया कि आरोपी को भवानीपटना विजिलेंस अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी अभियंता और व उसके परिजनों के भी रिकॉर्ड निकाले जा रहे हैं। उसके दूसरे ठिकानों में भी छापेमारी की जा सकती है। कार्रवाई में कांस्टेबल अजय सिंग, अस्सिटेंट कलेक्टर कालाहांडी शंकर बाग, गवाह के रूप में कालाहांडी शिक्षा विभाग के रविंद्र कुमार महंती आदि शामिल हैं।

Popular posts
मध्य प्रदेश की कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 47 -- तीन की मौत, सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या इंदौर में
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर कर ट्रोल हुईं नुशरत भरूचा
Image
आखिर ड्रग्स मामले में जेल से महीनेभर बाद बाहर आईं रिया चक्रवर्ती…
Image
शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए तकनीकी पाठ्यक्रमों,PET, PPHT, PPT और PMCA की परीक्षाएं रद्द --- शैक्षणिक योग्यता और प्राप्तांक के आधार पर मिलेगी प्रवेश,देखे आदेश
Image
गांधी परिवार के हस्तक्षेप से मान गए पायलट ---- पायलट को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा पद
Image
अयोध्या में अब क्रूज बोट से देख सकेंगे सरयू आरती - ऐसा होगा रामायण क्रूज टूर
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
प्रशासन को सूद नहीं - रायपुर शहर के श्मशानघाटों पर अब चिता की लकड़ी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर - चिता की लकड़ी 800 क्विंटल, कंडा 500 सैकड़ा
Image
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा कि दुनियाभर के देशों को भविष्य में आने वाली महामारी के लिए लेकर तैयार रहना चाहिए
Image