हाथरस पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई - एसपी-डीएसपी व इंस्पेक्टर को किया निलंबित…सबका होगा नार्को टेस्‍ट


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : हाथरस की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत को लेकर जारी सियायस और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो पीड़िता के परिवार को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल और प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि आखिर पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोका जा रहा है। इसी बीच पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की है। घटना के बाद टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए हैं। इसके अलावा पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है। यहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है। गांव में पुलिस का सख्त पहरा है।

हाथरस कांड में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टर निलंबित

हाथरस कांड में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है, जबकि संबंधित पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट भी होगा।

नेताओं, मीडियाकर्मियों को हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने की अनुमति दी जाए- उमा भारती

उमा भारती ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि हाथरस मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस की संदिग्ध कार्रवाई से आपकी, राज्य सरकार की और भाजपा की छवि खराब हुई है। उमा भारती ने सीएम योगी से कहा कि मैं आपसे आग्रह करती हूं कि नेताओं, मीडियाकर्मियों को हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने की अनुमति दी जाए।

राजीव चौक और पटेल चौक के गेट को खोल दिया गया

राजीव चौक और पटेल चौक के गेट को खोल दिया गया है। इस बात की जानकारी डीएमआरसी ने दी। इससे पहले जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के चलते इस गेट को बंद कर दिया गया था। इसके बाद जनपथ मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को भी खोल दिया गया है।

पूरा देश चाहता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

हाथरस की घटना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए। केजरीवाल ने कहा, इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई या दिल्ली में ऐसी घटना क्यों होनी चाहिए? देश में बलात्कार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। पूरा देश चाहता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जरूरत है।

यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने महात्मा गांधी के भेष में प्रदर्शन का आयोजन किया

कथित हाथरस गैंगरेप के विरोध में यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने महात्मा गांधी के भेष में जंतर मंतर रोड पर एक प्रदर्शन का आयोजन किया।

जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन

दिल्ली: हाथरस की घटना पर वामपंथी दल, भीम आर्मी और छात्र संगठनों के सदस्यों का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन।

हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक यूपी के सीएम इस्तीफा नहीं देते- भीम आर्मी प्रमुख

दिल्ली: हाथरस की घटना के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद। उन्होंने कहा, मैं हाथरस का दौरा करूंगा। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक यूपी के सीएम इस्तीफा नहीं देते। मैं सुप्रीम कोर्ट से घटना का संज्ञान लेने का आग्रह करता हूं।’

हाथरस की घटना पर राहुल और प्रियंका नाटक कर रहे हैं- रविशंकर प्रसाद

हाथरस की घटना पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने मामले की जांच का आदेश विशेष जांच टीम (SIT) को दिया है। आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह बलात्कार का मामला है या नहीं, यह भी यूपी पुलिस के द्वारा बताया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि राजस्थान पर चुप रहने के लिए कांग्रेस की यह नीति क्या है, जहां एक समान घटना हुई है? राहुल और प्रियंका गांधी उस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन हाथरस की घटना पर नाटक कर रहे हैं। यह काम कैसे होगा।

यूपी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है- सीताराम येचुरी

दिल्ली: हाथरस की घटना पर सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान येचुरी ने कहा, ‘यूपी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। हमारी मांग है कि न्याय मिले।

हाथरस पीड़िता के लिए की गई प्रार्थना सभा में शामिल हुई प्रियंका गांधी

हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीति जारी है। दिल्ली के वाल्मिकी मंदिर में पीड़ित के लिए एक प्रार्थना सभा की गई। इसमें कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं।

चारों आरोपियों को फांसी होनी चाहिए : रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से कल लखनऊ में मिलूंगा और हाथरस की घटना पर बात करूंगा। चारों आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।

Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
अपनी मर्जी से जिसे चुना पति वो निकला दरिंदा, शराब के नशे में पेट्रोल छिड़कर पत्नी को कर दिया आग के हवाले
Image
जांजगीर चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार ने कहा - होम आइसोलेशन के लिए पैसों की मांग करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ होगी एफआईआर
Image
10 पैसे की दवा 35 रुपए में बिक रही -- प्रिंट रेट और खरीद कीमतों में 350 गुना तक का अंतर, खुल्लम खुला GST की चोरी एवं कमिशन खोरी से फल फूल रहा मेडिकल व्यवसाय
Image
उत्तम खेती मध्यम वान करे चाकरी कुकुर निदान - पर आज कल नौकरी को सबसे उत्तम , व्यवसाय को मध्य , और कृषि कार्य को कुत्ते के समान माना जाता है
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image