Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ के केशकाल में सामने आए गैंगरेप की वारदात को लेकर बीजेपी लगातार बयान दे रही है। इसी क्रम में अब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के पिछले 9 महीनों में 1500 से अधिक बलात्कार के मामले दर्ज हुए।
वहीं गैंगरेप के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चर्चा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया है। रमन सिंह ने आगे कहा कि केशकाल गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इसकी जानकारी मांगी है।
केशकाल और बलरामपुर में सामने आए गैंगरेप की वारदात को लेकर बीजेपी के आला नेता लगातार बयान दे रहे हैं। रमन सिंह से पहले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में प्रतिदिन एक बलात्कार हो रहा है। हम राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आमंत्रित करते हैं। वो यहां आए और बलरामपुर जाकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग करें।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश की बेटियां बस्तर से बलरामपुर तक कहीं भी सुरक्षित नहीं, ये कैसा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने चले हैं। बेटियों पर हो रही घटनाओं पर असंवेदनशील प्रदेश की सरकार के पास संवेदना के दो शब्द भी नहीं हैं। लेकिन वो हाथरस के मुद्दे पर अपने दिल्ली दरबार को खुश करने सियासी ड्रामा करने में लगे हैं।