Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : लखनऊ, दिल्ली रूट पर राजधानी एक्सप्रेस में चोरी करने वाला चोर ने पकड़े जाने के बाद खुलासा किया है कि चोरी करने वो लोग फ्लाइट का इस्तेमाल करते थे, फर्स्ट क्लास में चोरी कर फ्लाइट से लौटने वाले एक चोर को जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने लखनऊ एसरपोर्ट से हिरासत में लिया है। चोर ने पुलिस के खुलासे में बताया राजधानी एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट कोच में चोरी करके, दिल्ली से लखनऊ फौरन फ्लाइट से लौटता था।
आप को बतादें कुछ दिन पहले,बिहार के भाजपा सांसद अजय निषाद पत्नी के पर्स से तीन लाख रुपए गायब नहीं बल्कि चोरी हुए थे। पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के पुरैना का रहने वाला पुनीत कुमार के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। 27 अक्टूबर को सांसद की पत्नी के तीन लाख रुपये चोरी करने के अलावा 18 अक्तूबर और एक नवंबर को भी राजधानी में इसी अंदाज में चोरियां हुई। यात्रियों की सूची मंगवाकर संदिग्ध लगे पुनीत को सर्विलांस पर लिया गया।
इन घटनाओं में भी आरोपी ट्रेन के दिल्ली पहुंचने के बाद फौरन दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ वापस हुआ। इसके पहले ही टीम लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर पहुंच गई। आरोपी के खिलाफ लखनऊ चारबाग जीआरपी थाने में सात मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी का सहयोग करने वाले देवरिया के मईल थाना क्षेत्र पिपरा रामघर निवासी प्रदीप यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया