ऐसा हुआ सरकारी काम में बाधा डालने मामला दर्ज - कोर्ट के आदेश से गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने भाजपा-कांग्रेस नेता पहुंच गए थाने ,टीआई को धमकी भी दी

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग




रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार दो वारंटियों को छुड़ाने के लिए भाजपा और कांग्रेस नेता एक साथ थानने पहुंच गए। आरोपी को थाने से ही छुड़ाने के लिए दोनों ने ना सिर्फ पुलिस के काम में दखल डाला, बल्कि थाने की टीआई को धमकी तक दे दी। महिला टीआई ने घटना की पूरी जानकारी आला अधिकारियों को दी और वहां से हरी झंडी मिलने के बाद कांग्रेस और भाजपा नेता दोनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस को धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है।


हालांकि दोनों नेताओं ने भी टीआई पर अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया है, इसलिए आला अधिकारी दूसरे टीआई से पूरेमामले की जांच कराने का आदेश भी दे दिए हैं।


मामला डीडीनगर थाना का है। दरअसल, चंगोराभाठा के जगदीश अग्रवाल और रितेश ठाकुर के खिलाफ चेक बाउंस होने का एक मामला था। कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने कोर्ट के आदेश की तामिल करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अब इस केस में एंट्री होती है कांग्रेस नेता कुणाल शुक्ला और भाजपा नेता श्रीवास राव की। कुणाल शुक्ला वर्तमान में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष हैं। गौरीशंकर श्रीवास फिलहाल भाजपा के प्रवक्ता हैं।


दोनों नेता डीडीनगर थाने पहुंच कर गिरफ्तार आरोपी को छोड़ने की मांग शुरू कर देते हैं। पुलिस मना करती है तो पद और पहुंच की धमकी दी जाती है। थाने की टीआई मंजूलता राठौर के साथ उनका विवाद शुरू होता है। टीआई पूरी घटना की जानकारी आला अधिकारी को देती हैं। मामला सत्ता पक्ष के नेता के साथ साथ विपक्ष के नेता से भी जुड़ा है, लिहाजा तीन दिनों तक कोई फैसला नहीं हो पाता है। उसके बाद हरी झंडी मिलती है और फिर दोनों आरोपी नेताओं ने पर धमकी देने, सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज हो जाता है।


टीआई पर भी आरोप


इस मामले में डीडीनगर थाने की टीआई मंजूलता राठौर पर भी आरोप लगा है। दोनों नेताओं का कहना है कि वो गिरफ्तारी के बारे में पूछताछ करने थाने पहुंचे थे, लेकिन टीआई ने धमकाते हुए थाने से बाहर करने और दोनों पर केस दर्ज करने की धमकी देने लगी। इस आरोप का भी विभाग ने संज्ञान लिया है। टीआई पर लगे आरोप की दूसरे टीआई से जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं



Popular posts
आबकारी नीति में संशोधन मुद्दे पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, 29 जून को शराब ठेकेदार रखेंगे अपना पक्ष
Image
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
फेफड़ों को स्वस्थ और साफ रखने के लिए इन चीज़ों का रोजाना करें सेवन
Image
Ludo में पति को हराया, गुस्से में पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
प्रशासन को सूद नहीं - रायपुर शहर के श्मशानघाटों पर अब चिता की लकड़ी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर - चिता की लकड़ी 800 क्विंटल, कंडा 500 सैकड़ा
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
स्नातक, स्नातकोत्तर, फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षा लेने के लिए विश्वविद्यालय स्वतंत्र, सुप्रीम कोर्ट ने कहा…विवि अगर परीक्षाएं कराना चाहते हैं तो हम रोक नहीं सकते
Image