रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी. 70 दिन से ज्यादा के लॉकडाउन के बाद चीन ने वायरस पर काबू करने का दावा करते हुए वुहान समेत कई शहरों से लॉकडाउन को हटा दिया था जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचने लगे. अब एक बार फिर वहां कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है.कोरोना वायरस पर चीन के नियंत्रण का दावा अब फेल होता दिख रहा है. फिर से संक्रमण फैलने के बाद चीनी सरकार ने राजधानी बीजिंग के सभी जिमों को बंद कर दिया है.चीन में कोरोना के इस नए संक्रमण को महामारी का दूसरा दौर माना जा रहा है. इसी डर की वजह से चीन ने अपनी राजधानी बीजिंग में जिम के अलावा स्वीमिंग पूल को भी अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है.