कस्टम अधिकारी बताकर महिला ठग ने व्यापारी को लिया झांसे में, यूके से पार्सल के नाम पर लगा दिया हजारों का चूना


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह




रायपुर छत्तीसगढ विशेष : ठग द्वारा चौथी बार फिर पैसा जमा कराने की बात कहने पर व्यापारी ने दिल्ली के कस्टम आफिस में फोन लगाया, तब पता चला कि उनके नाम से कोई पार्सल नहीं आया है। खैरागढ़ निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी से ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आया है। खुद को कस्टम अधिकारी बताकर यूके से पार्सल आने की बात कहते हुए व्यापारी से महिला ठग ने तीन बार में 88 हजार 400 रुपए ऑनलाइन बैकिंग के माध्यम से जमा करा लिए। ठग द्वारा चौथी बार फिर पैसा जमा कराने की बात कहने पर व्यापारी ने दिल्ली के कस्टम आफिस में फोन लगाया, तब पता चला कि उनके नाम से कोई पार्सल नहीं आया है। पीडि़त व्यापारी शशांक पिता शरद ताम्रकार की शिकायत पर खैरागढ़ पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है।




दिल्ली से लगाया फोन


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शशांक के पास 31 जनवरी 2020 को 98274-25999 में अन्य मोबाइल नंबर 99106-41789 के धारक से फोन आया और उसने बोला कि कस्टम ऑफिस नई दिल्ली से बोल रही हूं। आपके दोस्त द्वारा यूके (युनाईटेड किन्डम) से आपके लिए पार्सल भेजा है, जिसमें आपका कुछ सामान है। आपका सामान कस्टम क्लीयरेंस के लिए रूका हुआ है।


क्लीयर करने के लिए अकाऊंट नंबर 073201000036995 में 15500 रुपए डालने कहा तो व्यापारी ने यूपीआई आईडी से अपने एचडीएफसी बैंक खाता क्रमांक 50200037293281 से कस्टम अधिकारी द्वारा बताए अकाउंट नंबर 073201000036995 जिसका आईएफएस कोड 0000732 में 15500 रुपए पुरानी बस्ती रायपुर से ऑनलाइन जमा करा दिया। कुछ समय बाद कहा गया कि सामान का वजन ज्यादा होने के कारण अतिरिक्त शुल्क 20,000 रुपए और लगेगा। व्यापारी ने उसे भी जमा करा दिया। फिर 1 फरवरी 2020 को फोरेन करंशी एक्सेंज के नाम पर 52900 रुपए जमा करने कहा। व्यापारी ने उसे भी जमा करा दिया।


तीसरी बार में शक


पीडि़त को इनकम टैक्स क्लीयरेंस के नाम पर 1 लाख 85 हजार रुपए और जमा करने कहा गया तब व्यापारी को शक हुआ और उसने नई दिल्ली कस्टम अधिकारी से बात की, तो उन्होने बताया कि उनके नाम से कोई पार्सल नहीं आया है। इसके बाद व्यापारी को ऑनलाइन ठगी का पता चला। उसके बाद उसने ट्रांजेक्शन रद्द कराने भीम कस्टमर केयर से संपर्क किया है। इसके अलावा साइबर क्राइम पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत किया है।



Popular posts
हरसिंगार एक पुष्प देने वाला वृक्ष है, सदा प्रसन्न रहती हैं लक्ष्मी माता, इन फूलों से मिलती है समृद्धि
Image
संखनी-डंकनी नदियों के पावन संगम पर स्थित है अति प्राचीन मंदिर -- बस्तर के कण-कण में बसी हैं मां दंतेश्वरी , छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक ने माता के दर्शन कर छ. ग प्रदेश को करोना मुक्त की प्राथना की
Image
छत्तीसगढ़ शासन ने सभी सिनेमा-घरों और मल्टीप्लेक्स को 15 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया।
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
छत्तीसगढ़ में फिर मिले 37 नए कोरोना मरीज, राजधानी रायपुर में भी 3 संक्रमितों की पुष्टि
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
अपनी मर्जी से जिसे चुना पति वो निकला दरिंदा, शराब के नशे में पेट्रोल छिड़कर पत्नी को कर दिया आग के हवाले
Image
छत्तीसगढ़ में शुरू होगी इंदिरा वन मितान योजना : श्री भूपेश बघेल : मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर की घोषणा
Image
पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ सो रहे युवक को जहरीले सांप ने डसा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image