रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बॉलीवुड में इस समय सन्नाटा छाया हुआ है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के हालातों में सभी सेलेब्रिटीज अपने घरों में कुछ एंटीक करने की जुगत लगाकर खबरों में बना रहना चाहते हैं। यही वजह है कि सभी सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई चैलेंज भी दे रहे हैं, कई सेलेब्रिटीज इन चैलेंज में हिस्सा भी ले रहे हैं। हाल ही में एक ऐसे ही चुनौती में एक्ट्रेस पायल राजपूत भी हिस्सा लेती दिखीं। उन्होंने कुछ समय पहले पिलो चैलेंज लिया था। इस चैलेंज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। वहीं अब एक्ट्रेस पायल राजपूत फिर चर्चा में आ गई हैं। इसकी वजह भी बहुत अनोखी है। दरअसल उन्होंने कुछ पिक शेयर की है जिसमें वो सिर्फ न्यूज पेपर पहने दिखाई दे रही हैं।
पायल राजपूत ने अपनी कुछ पिक न्यूज़ पेपर पहन कर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पायल ने न्यूज पेपर से बनी स्कर्ट और स्टाइलिश टॉप पहना है । अखबार से बनी इस ड्रेस को देखकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। पायल ने अपनी इस ड्रेस में ब्लैक रंग की बेल्ट का भी उपयोग किया है। पायल ने अखबारों से होममेड ड्रेस बनाई है और सोशल मीडिया पर मौजूद अपने फॉलोवर्स से पूछा है कि उन्हें ये ड्रेस कैसी लगी? अपने पोस्ट में उन्होंने किसी को स्टाइलिंग क्रेडिट भी दिया है। वहीं पायल की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। बता दें कि बीते दिनों पायल ने पिलो चैलेंज लिया था जिसमें तकिए को ड्रेस की तरह पहना जाता है। पायल इस पिलो चैलेंज के तहत यलो रंग की तकिया पहन कर फोटो शूट करवाया था। वहीं उनकी ये पिलो चैलेंज वाली तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। पायल भी बाकी सेलेब्रिटीज की तरह ही इन दिनों लॉकडाउन में समय बिता रही हैं। इस दौरान वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं।