न्यूज पेपर से बनी ड्रेस पहनी एक्ट्रेस पायल राजपूत ने


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर  छत्तीसगढ़ विशेष : बॉलीवुड में इस समय सन्नाटा छाया हुआ है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के हालातों में सभी सेलेब्रिटीज अपने घरों में कुछ एंटीक करने की जुगत लगाकर खबरों में बना रहना चाहते हैं। यही वजह है कि सभी सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई चैलेंज भी दे रहे हैं, कई सेलेब्रिटीज इन चैलेंज में हिस्सा भी ले रहे हैं। हाल ही में एक ऐसे ही चुनौती में एक्ट्रेस पायल राजपूत भी हिस्सा लेती दिखीं। उन्होंने कुछ समय पहले पिलो चैलेंज लिया था। इस चैलेंज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। वहीं अब एक्ट्रेस पायल राजपूत फिर चर्चा में आ गई हैं। इसकी वजह भी बहुत अनोखी है। दरअसल उन्होंने  कुछ पिक शेयर की है जिसमें  वो सिर्फ न्यूज पेपर पहने दिखाई दे रही हैं।


पायल राजपूत ने अपनी कुछ पिक न्यूज़ पेपर पहन कर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पायल ने न्यूज पेपर से बनी स्कर्ट और स्टाइलिश टॉप पहना है । अखबार से बनी इस ड्रेस को देखकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। पायल ने अपनी इस ड्रेस में ब्लैक रंग की बेल्ट का भी उपयोग किया है। पायल ने अखबारों से होममेड ड्रेस बनाई है और सोशल मीडिया पर मौजूद अपने फॉलोवर्स से पूछा है कि उन्हें ये ड्रेस कैसी लगी? अपने पोस्ट में उन्होंने किसी को स्टाइलिंग क्रेडिट भी दिया है। वहीं पायल की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। बता दें कि बीते दिनों पायल ने पिलो चैलेंज लिया था जिसमें तकिए को ड्रेस की तरह पहना जाता है। पायल इस पिलो चैलेंज के तहत यलो रंग की तकिया पहन कर फोटो शूट करवाया था। वहीं उनकी ये पिलो चैलेंज वाली तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। पायल भी बाकी सेलेब्रिटीज की तरह ही इन दिनों लॉकडाउन में समय बिता रही हैं। इस दौरान वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं।


Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image
अखिर कार 4 हजार करोड़ की लागत से डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी,जल्द दौड़ेगी ट्रेन
Image