फिर न पकडा पायी पुलिस साद को - ‘सेफ’ ठिकाने में शिफ्ट साद


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह




रायपुर छत्तीसगढ विशेष : 



० 26 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
० ईडी ने साद के करीबियों से की पूछताछ, कोई सुराग नहीं
 तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद तक दिल्ली पुलिस 26 दिन बाद भी नहीं पहुंच सकी है। साउथ-ईस्ट दिल्ली के जाकिर नगर में उनके क्वारंटीन होने की चर्चा थी, जिसका पीरियड खत्म होने के 10 दिन बाद भी वह सामने नहीं आए हैं। क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को शामली में छापेमारी की, लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा। सूत्र बताते हैं कि क्राइम ब्रांच के पास फिलहाल साद की कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल उनके हरियाणा के मुस्लिम बहुल इलाके मेवात में होने की अटकलें हैं।पिछले महीने निजामुद्दीन मरकज के भीतर हजारों की संख्या में लोग आए थे। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि देश में 4291 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जो भारत के कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का 29.8 फीसदी है। इनकी वजह से 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना से प्रभावित हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये सिर्फ अभी तक पॉजिटिव पाए गए मरीज हैं। सैकड़ों जमीत क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे हैं, जिनके भीतर भी वायरस होने की आशंका है। फिलहाल देशभर में एक हजार से ज्यादा जमातियों के ठिकानों के बारे में पुलिस और प्रशासन अनजान हैं। इनके सामने नहीं आने से इनकी वजह से कोरोना का खतरा बरकरार है।
कई विदेशी जमातियों को खोजा गया
पुरानी दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई मस्जिदों से सैकड़ों जमाती बरामद किए गए। इनमें विदेशी और महिलाएं भी शामिल थीं। चीन, इंडोनेशिया, सूडान, मलयेशिया, नेपाल, फ्रांस, माली, मोरक्को, थाईलैंड, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, सऊदी अरब, सीरिया, फिलिस्तीन और बांग्लादेश के नागरिक देशभर में फैल गए। इनमें कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की तादाद काफी है। फिलहाल फिट दिख रहे जमातियों को क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया है।
मौलादा साद का फॉर्महाउस
इस बीच, तबलीगी जमात के प्रमुख साद के कई ऑडियो सामने आए हैं। वह क्राइम ब्रांच के दो नोटिस का जवाब भेज चुके हैं। वह जांच अधिकारी को एफआईआर की कॉपी सौंपने और बाद में जोड़ी धाराओं की जानकारी हासिल करने के लिए एक लेटर लिख चुके हैं। मरकज में जमातियों को संबोधित करते हुए 21 मार्च को मस्जिद को मरने की सबसे अच्छी जगह बताने वाले उनके ऑडियो को छोड़ दें तो मौलाना ने इसके बाद से जमातियों को पुलिस और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। रमजान के लिए हिदायत देते हुए उनका ऑडियो आया था, जिसमें उन्होंने जमातियों से सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने एक नया ऑडियो क्लिप जारी किया है जिसमें उसने कहा कि जो लोग भी मरकज की बैठक में शामिल हुए थे वे क्वॉरंटीन और टेस्टिंग के लिए सरकार के फैसलों को मानें। हालांकि, मौलाना साद पिछले 23 दिनों से दिल्ली पुलिस की पहुंच से दूर है।बहरहाल, वह खुद अब तक सामने नहीं आए हैं। हालांकि वह कह चुके हैं कि क्राइम ब्रांच के नोटिसों का जवाब देक वह तफ्तीश में शामिल हो चुके हैं। पुलिस की तरफ से जब भी उन्हें नोटिस मिलेगा तो वह चले आएंगे। क्राइम ब्रांच ने उनसे एम्स या किसी सरकारी अस्पताल से कोविड-19 का टेस्ट कराकर रिपोर्ट भेजने को कहा है, जो अब तक जांच एजेंसी के पास नहीं पहुंची है। अब सवाल ये है कि मौलाना हैं कहां?
ईडी ने साद के करीबियों से की पूछताछ
जांच के दौरान मरकज से उर्दू में मिले दस्तावेजों से विदेश से पैसा आने के सबूत मिले हैं। इन्हें एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ED) को सौंप दिए गए हैं। अब ईडी इस रकम के सोर्स का पता लगा रही है। अब तक मरकज के नाम पर कोई ट्रस्ट नहीं मिला है। उनके 5 करीबियों से पूछताछ की गई है, जिनमें मनी चेंजर और ट्रेवल एजेंट भी शामिल हैं। इन दोनों से कुछ अहम जानकारी मिलने की बात सामने आई है। ईडी अब जल्द ही मौलाना को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। ईडी पैसे भेजने वाले लोगों और उनके अकाउंट, इस पैसे को खर्च करने को लेकर जांच कर रही है।



 



Popular posts
हरसिंगार एक पुष्प देने वाला वृक्ष है, सदा प्रसन्न रहती हैं लक्ष्मी माता, इन फूलों से मिलती है समृद्धि
Image
संखनी-डंकनी नदियों के पावन संगम पर स्थित है अति प्राचीन मंदिर -- बस्तर के कण-कण में बसी हैं मां दंतेश्वरी , छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक ने माता के दर्शन कर छ. ग प्रदेश को करोना मुक्त की प्राथना की
Image
छत्तीसगढ़ शासन ने सभी सिनेमा-घरों और मल्टीप्लेक्स को 15 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया।
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
छत्तीसगढ़ में फिर मिले 37 नए कोरोना मरीज, राजधानी रायपुर में भी 3 संक्रमितों की पुष्टि
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
अपनी मर्जी से जिसे चुना पति वो निकला दरिंदा, शराब के नशे में पेट्रोल छिड़कर पत्नी को कर दिया आग के हवाले
Image
छत्तीसगढ़ में शुरू होगी इंदिरा वन मितान योजना : श्री भूपेश बघेल : मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर की घोषणा
Image
पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ सो रहे युवक को जहरीले सांप ने डसा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image