आम से भरे ट्रक से घर लौट रहे थे मजदूर, ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत, 11 मजदूर घायल…
• Chhattisgarh vishesh
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. देर रात मुंगवानी थाना क्षेत्र में आम से भरा एक ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 11 मजदूर घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस के मुताबिक आम के ट्रक में 20 मजदूर सवार थे. जिसमें से 11 मजदूर झांसी और 9 एटा के रहने वाले हैं. ये सभी मजदूर हैदराबाद से उत्तर प्रदेश अपने घर जाने के लिए निकले थे. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर हादसे का शिकार हुए मजदूरों की मदद की. पुलिस प्रशासन ने घायल मजदूरों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां इलाज चल रहा है. वहीं मृतक मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.