रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : ढाका कोरोना संक्रमण से पीड़ित बांग्लादेश के रक्षा सचिव सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी की कोरोना से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उन्हें 29 मई को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था और वह 6 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद 18 जून को हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया ,लेकिन आज उनकी हालत और बिगड़ गई। निधन से बांग्लादेश में शोक की लहर दौड़ गई। बांग्लादेशी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई है। बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण बांग्लादेश में तेजी से फैल रहा है।