CHHATTISGARH VISHESH SPECIAL : पहली बार: कोरोना वायरस से हुए मृत के शव नहीं छू पाएंगे परिजन, कैसे होगा अंतिम संस्कार?- सरकार ने दिए निर्देश, जानिए क्या होगा कोरोना से मौत हुए शरीर का?



रिपोर्ट मनप्रीत सिंह


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष ;  कोरोना वायरस से सम्बंधित रोज नए नए बचाव के प्रावधान लेकर सरकार आ रही हैं. कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के बीच पीड़ितों के शव को कैसे संभालना है, इस बारे में जागरूकता की कमी के कारण भारत सरकार ने इस संबंध में कई सलाह जारी की हैं.





पश्चिम बंगाल सरकार ने फैसला किया है वह अपने राज्य में कोरोना वायरस के शिकार हुए शख्स का शव उनके परिजनों को नहीं सौंपेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी बरतने पर स्वास्थ्य कर्मियों या परिवार के सदस्यों के शरीर से संक्रमित होने की बहुत कम संभावना होती है. चूंकि कोरोनो वायरस रोगी के फेफड़ों से संबंधित जोखिम होता है, इसलिए सरकार ने अटॉप्सी ना करने का फैसला किया है.


राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने साल्टलेक में निजी अस्पताल के अधिकारियों को लिखा है कि ‘यह सुनिश्चित किया जाए कि शव को संभालने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी हाथों की स्वच्छता बनाये रखें और सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों से लैस रहें, जिसमें वाटर प्रूफ एप्रन, दस्ताने, मास्क और आई वियर शामिल है.’


सरकारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि जिस बैग में शव को लपेटा जायेगा उसका डिसिन्फेक्शन जरूरी है. किसी भी तरह के घाव को 1% हिपोक्लोरिट की मदद डिसइन्फेक्ट किया जाये. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘हमने शरीर से किसी भी तरह के तरल रिसाव को रोकने के लिए अस्पताल से कहा है कि वह मुंह, नाक बंद कर दें. हम ऐसा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार कर रहे हैं.’


उन्होंने कहा कि सीमित संख्या में परिवार के सदस्यों को दूर से शरीर के अंतिम दर्शन की अनुमति होगी. अधिकारी ने कहा, ‘केवल एक व्यक्ति को अंतिम संस्कार करने और एक निश्चित दूरी से शरीर पर गंगा जल छिड़कने की अनुमति होगी. उसके बाद उस शख्स को भी सेनेटाइज किया जाएगा. कोई शरीर छूने, स्नान, चुंबन या गले लगाने अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, अंतिम संस्कार करने के बाद मृतक के अवशेष लिये जा सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि दाह संस्कार के दौरान मौजूद रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को रिकॉर्ड रखने के लिए पूरी प्रक्रिया का वीडियो ग्राफ बनाने के लिए कहा गया है.’



Popular posts
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
सोने की कीमतों में 1,430 की गिरवाट, सस्ते दर पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
ह्रदय परिवर्तन एक सच्ची गाथा -- महेश राजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image