C G बाल विवाह रोकने में मिल रही जिला प्रषासन की संयुक्त टीम को सफलता एक दिन में संयुक्त टीम ने रोके तीन बाल विवाह


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH :C G कोरबा- सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देषन में महिला एवं बाल विकास विभाग की सक्रियता से संयुक्त टीम ने एक दिन में तीन बाल विवाह रोका। जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खुटे को जानकारी लगते ही उन्होंने संयुक्त टीम को रवाना किया और ग्राम कल्याणपुर की 09 वीं अध्ययरत बालिका जिसकी बारात आने ही वाली थी। बालिका की उम्र मात्र 17 वर्ष 10 माह 27 दिन हो रहा था का बाल विवाह समझाईस देकर रुकवाय और तत्काल रास्ते से ही बारात को वापस किया। परियोजना अधिकारी रामानुजनगर सुश्री अमृता भगत को यह जानकारी मिली थी कि ग्रामनकना और तिवरागुड़ी में एक बालक एवं बालिका के विवाह के अनुमति के लिए आवेदन तहसीलदार रामानुजनगर में लगाया गया था मगर दो को अनुमति नहीं मिली है। इसके बावजूद दोंनो विवाह कर रहे है। संयुक्त टीम पहले नकना गई और वहां राजेश साहू जिसका उम्र 20 वर्ष 10 माह हो रहा था के यहां मण्डप गड़ा पाया जहां सभी को समझाईस दी गई की एक तो बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम के अन्तर्गत यह विवाह अपराध की श्रेणी में आ रहा है वहीं बिना अनुमति के विवाह करने पर भी अलग से धारायें लगेंगी। साथ ही महामारी से बचने के लिए भी बिना अनुमति विवाह नहीं करना चाहिए। समझाईस पर सभी मान गये जहां बालक का कथन, मां का कथन एवं बाल विवाह नहीं करने का पंचनामा तैयार किया गया। संयुक्त टीम उमापुर पण्डरीपानी, तिवरागुड़ी गई जहां एक 17 वर्षिय बालिका का गुपचुप तरीके से विवाह की तैयारी चल रही थी सिधी म0प्र0 के वर पक्ष से बात करने पर ज्ञात हुआ की 19 जून को सिधी से बारात चल कर यहां 20 जून को आने वाली है, तब बालिका समेत बालिका के पिता चाचा एवं अन्य को समझाईस दी गई। बालिका के विवाह की अनुमति भी तहसीलदार रामानुजनगर के यहां से लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। मगर कम उम्र होने के कारण अनुमति नहीं मिली थी। समझाईस पर सभी विवाह बाद में करने का पंचनामा, कथन टीम को दिया साथ ही म0प्र0 के लड़का पक्ष को भी समझाईस मोबाईल के माध्यम से दी गई। बाल विवाह रोकवाने में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी अमृत भगत, पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा सिंह, एमरेसिया कुजूर, श्रीमती अंजनी साहू, कुमारी अनिता पैकरा, चाईल्ड लाईन से श्रीमती ललिता जायसवाल, सोनू साहू, गोविन्दासाहू, पुलिस विभाग से राजेश लकड़ा, दिनेश मिंज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image
अखिर कार 4 हजार करोड़ की लागत से डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी,जल्द दौड़ेगी ट्रेन
Image