जानिए आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव -- 05 जून को लगेगा चंद्रग्रहण


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :कोरोना संकट के बीच 5 जून को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह उपच्छाया ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा। वहीं ग्रहण के दौरान सूतक भी भारत में मान्य नहीं होगा। चंद्र ग्रहण 5 जून को रात 11 बजकर 15 मिनट पर लगेगा जो 6 जून की सुबह 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा। ग्रहण का प्रभाव राशियों पर भी होगा। इस समय 6 ग्रह वक्री चल रहे हैं। राहु- केतु के अलावा इस समय शनि, बृहस्पति, शुक्र और प्लूटो ये चारों ग्रह भी वक्री चल रहे हैं।


मेष- परिवार के सदस्यों की सेहत पर ध्यान दें। मन में कई तरह के तनाव आ सकते हैं लेकिन आपको वाद-विवाद से दूर रहना है। मकान और घर को लेकर समस्याएं आ सकती हैं और निर्णय लेने में कुछ कठिनाई आ सकती है। इस दौरान आपको खुद को संभाल कर रखना है। ग्रहण काल में मंत्र का जाप कर अपने राशि के स्वामी मंगल को प्रबल करें। ग्रहण काल खत्म होने के बाद किसी गरीब व्यक्ति को गुड़ और चावल का दान करें।


वृषभ- इस ग्रहण का असर आपके रिश्तों पर पड़ेगा और आपका कोई संबंध अचानक खत्म हो सकता है। किसी के साथ व्यापार में साझेदारी खत्म हो सकती है। इसकी वजह से आप थोड़े तनाव में आ सकते हैं। अपने और अपनी पत्नी के सेहत का विशेष ध्यान रखें। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव भी हो सकता है। ग्रहणकाल में शुक्र के मंत्रों का जाप करें। ग्रहणकाल के बाद किसी गरीब व्यक्ति को दूध का दान करें।


मिथुन- आपको इस दौरान किसी महिला के आरोप से बचकर रहना है। किसी महिला से इस कदर अनबन हो सकती है कि मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच सकता है। इसलिए आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। मानसिक तनाव से गुजर सकते हैं और थोड़ी सेहत भी खराब हो सकती है। इस राशि की महिलाओं को भी अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कर्ज का कोई मामला परेशान कर सकता है। धन के मामले में भी संभल कर रहने की जरूरत है। बुध के मंत्रों का जाप करें। ग्रहणकाल खत्म होने पर किसी निर्धन को मीठी खीर दान में दें


कर्क- चंद्र ग्रहण लगने पर कर्क राशि वालों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि इस राशि के स्वामी चंद्रमा ही हैं। ये ग्रहण आपके लिए थोड़ी परेशानी ला सकता है। रिश्ते, शिक्षा और संतान इन तीनों तरफ आपको सावधान रहने की जरूरत है। गर्भवती महिलाओं को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है। रिश्तों में गलतफहमी से बच कर रहने की जरूरत होगी। आपके लिए इंद्र गायत्री मंत्र बहुत लाभकारी रहेगा। ग्रहण के 15 दिन के आस-पास अपनी माता को चांदी का ग्लास दें।


सिंह- इस ग्रहणकाल के दौरान आपकी माता को तनाव हो सकता है, उनकी सेहत पर ध्यान दें। घर से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। माता के साथ कोई वाद-विवाद करने से बचें। छोटी-छोटी बातों को लेकर भी घर में तनाव हो सकता है लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ग्रहणकाल में सूर्य और चंद्रमा के मंत्रों का जाप करना है। ग्रहण के बाद गुड़ और चीनी दोनों का दान करें।


कन्या- इस दौरान आत्मविश्वास में कमी आएगी और आपकी किसी के साथ दोस्ती खत्म हो सकती है। भाई-बहनों के साथ भी संबंध बिगड़ सकते हैं। किसी के स्वास्थ को लेकर चिंता ज्यादा हो सकती है। पार्टनशिप में लाभ की स्थिति भी बिगड़ सकती है। घर में बड़े और छोटे दोनों के सेहत का ध्यान रखें। ग्रहणकाल में बुध के मंत्रों का जाप करें। ग्रहण खत्म होने के बाद किसी गरीब व्यक्ति को हरी सब्जी का दान करें।


तुला- इस ग्रहणकाल के दौरान आपको अपनी वाणी पर बहुत ध्यान देना पड़ेगा वरना आपके कार्यक्षेत्र में परेशानी आ सकती है। इसलिए बोलने से पहले सोचें। मुंह, दांत और आंखों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। तनाव भी बढ़ सकता है। ग्रहणकाल में शुक्र के मंत्रों का जाप करें। ग्रहणकाल खत्म होने के बाद किसी निर्धन व्यक्ति को घी का दान करें।


वृश्चिक- चंद्र ग्रहण आपकी ही राशि में पड़ रहा है। इसकी वजह से मानसिक तनाव हो सकता है। इस दौरान आपका आध्यात्म की तरफ झुकाव होगा और आपको इससे काफी मदद मिलेगी। आपको ऐसा लगेगा कि पूजा-पाठ के अलावा आपके पास कोई चारा नहीं है। स्थिति इतनी खराब नहीं होगी जितनी आपको महसूस होगी। जब मन विचलित हो तो इंद्र गायत्री मंत्र का जाप करें। ग्रहणकाल खत्म होने के बाद एक तांबे के लोटे में दूध भरकर शिव मंदिर के सामने रख आएं


धनु- इस दौरान आपके निर्णय लेने की क्षमता बहुत खराब हो सकती है। किसी भी तरह का नकारात्मक विचार ना लाएं। आपका झुकाव आध्यात्म की तरफ होगा। आपको बृहस्पति मंत्र का जाप करने की जरूरत है। किसी निर्धन व्यक्ति को एक पैकेट हल्दी का दान करें।


मकर- आपके धन लाभ में कमी होगी। कहीं से पैसा आना होगा तो अचानक रुक जाएगा। जीवनसाथी से तकरार और सहयोग में कमी आ सकती है। परिवार में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आप दोनों के संबंध खराब होंगे। किसी एक रिश्ते पर ध्यान देने की बजाय सारे रिश्तों को प्राथमिकता दें। शनि के मंत्रों का जाप करें। ग्रहण खत्म होने पर एक पैकेट दूध और सरसों का तेल गरीब व्यक्ति को दान करें।


कुंभ- पिता के सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। आपके शत्रु प्रभावी हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई महिला आरोप लगा सकती है और वो आपकी परेशानी का कारण बन सकती है। अपनी सेहत पर भी ध्यान दें। शनि के मंत्रों का जाप करें। ग्रहणकाल खत्म होने के बाद सरसों के तेल या पांच सफेद मिठाई का दान करें।


मीन- धर्म को लेकर किसी बात पर संदेह कर सकते हैं। वाहन और यात्राओं से जुड़ी समस्या आ सकती है। बच्चों के सेहत पर विशेष रूप से ध्यान दें। शिक्षा के क्षेत्र में भी ध्यान देने की जरूरत है और संबंधों में गलतफहमी ना आने दें। ग्रहणकाल के दौरान बृहस्पति मंत्र का जाप करें। ग्रहणकाल के बाद चने की दाल का दान करें।


Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
प्रदेश के गृह,पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी मीडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image