छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने ली पद की शपथ --- राज्यसभा के नए चुने गए 44 सदस्यों ने आज पद और गोपनियता की शपथ ली


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर  , राज्यसभा के नए चुने गए 44 सदस्यों ने आज पद और गोपनियता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सदन में सभी सदस्यों को शपथ दिलाई, जिसमें छत्तीसगढ़ से केटीएस तुलसी ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली।इसके साथ ही मध्यप्रदेश से बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शपथ ग्रहण किया


ऐसा है राज्यसभा का ग्राफ़


राज्यसभा के चुने सदस्यों में बीजेपी के 17, कांग्रेस के 9, जेडीयू के 3, बीजद और वाईएसआर कांग्रेस के चार-चार, अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने तीन-तीन, एनसीपी, आरजेडी और टीआरएस ने दो-दो और शेष सीटें अन्य ने जीतीं। इन नए सदस्यों में से 43 पहली बार चुने गए हैं बाकी सदस्यों ने दोबारा राज्यसभा में वापसी की है।


इन्होंने ली राज्यसभा सदस्य की शपत


छत्तीसगढ़- फुलो देवी नेताम (कांग्रेस) और केटीएस तुलसी (कांग्रेस)


आंध्र प्रदेश- अयोध्या रामी रेड्डी, परिमल नाथवानी, पिल्ली सुभाषचंद्र बोस और वेंटकरमना राव मोपीदेवी (सभी वाईएसआर कांग्रेस)


अरुणाचल प्रदेश- नाबाम रेबिया (बीजेपी)


असम- भुवनेश्वर कालिता (बीजेपी), बिश्वाजीत डाइमेरी (बीपीएफ) और अजित कुमार भुयान (आईएनडी)


बिहार- विवेक ठाकुर (बीजेपी), प्रेम चंद गुप्ता (आरजेडी), हरिवंश (जेडीयू), रामनाथ ठाकुर (जेडीयू), अमरेंद्र धारी सिंह (आरजेडी)


गुजरात- अभय गनपतराय भारद्वाज (बीजेपी), अमीन नरहारी हीराभाई )बीजेपी), शक्ति सिंह गोहिल (कांग्रेस), रामिला बेचारभाई बारा (बीजेपी)


हरियाणा- दीपेंद्र सिंह (कांग्रेस), राम चंदर जांगड़ा (बीजेपी)


झारखंड- दीपक प्रकाश (बीजेपी), शिबू सोरेन (जेएमएम)


कर्नाटक- इरान्ना कडाडी (बीजेपी), एचडी देवगौड़ा (जेडीएस), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस)


मध्य प्रदेश- ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी), दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), सुमेर सिंह सोलंकी (बीजेपी)


महाराष्ट्र- उदयनराजे भोसले (बीजेपी), रामदास अठावले (आरपीआई), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना), राजीव सातव (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), फौजिया तहसीन खान (एनसीपी), भगवत किसनराव कराड (बीजेपी)l


मणिपुर- महाराजा सानाजाओबा लिशेम्बा (बीजेपी)


मेघालय- वानवेईरॉय खारलुखी (एनपीपी)


ओडिशा- सुभाष चंद्र सिंह (बीजेडी), मुजिबुल्ला खान (बीजेडी), सुजीत कुमार (बीजेडी), ममता मोहंती (बीजेडी)


राजस्थान- नीरज डांगी (कांग्रेस), राजेंद्र गहलोत (बीजेपी), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस)


तमिलनाडु- एम थमबिदुरै (एआईडीएमके), केपी मुनुसामी (एआईडीएमके), जीके वासन (टीएमसी-एम), तिरुची शिवा (डीएमके), पी. सेल्वाराशु (डीएमके), एनआर इलांगो (डीएमके)


तेलंगाना- के केशावा राव (टीआरएस), केआर सुरेश रेड्डी (टीआरएस)


पश्चिम बंगाल- अर्पिता घोष (टीएमसी), मौसम नूर (टीएमसी), दिनेश त्रिवेदी (टीएमसी), सुभ्रता बखशी (टीएमसी), बिकास रंजन भट्टाचार्य (सीपीएम)।


Popular posts
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image