रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : भोपाल, मध्यप्रदेश में पूरे राज्य में रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है, इसके लिए एडवायजरी पहले ही जारी हो चुकी है, अब राजधानी भोपाल शहर में रविवार को टोटल लॉकडाउन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिला कलेक्टर ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जारी किए गए आदेश के मुताबिक रविवार को सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। बाकी 6 दिन रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पहले से कर्फ्यू जारी है, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब पर यह आदेश प्रभावी रहेगा।