Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजनांदगांव, कत्लखाना ले जा रहे तीन तस्करों से डोंगरगांव पुलिस ने 34 मवेशियों सहित वाहन को जप्त कर लिया। तस्करों के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं मवेशियों को सुरक्षित गौशाला में भेज दिया गया।
डोंगरगांव थाना प्रभारी केपी मरकाम ने बताया कि गश्त के दौरान पशुओं से भरी एक वाहन को रूकवाकर जांच की गई इस दौरान वाहन से करीब 34 पशुओं को बरामद किया है। वहीं अवैध तस्करी करने वाले तीन आरोपियों लालू उर्फ रूपेन्द्र मसीह बलौदाबाजार, अमीत मसीह बलौदाबाजार एवं नागपुर निवासी बालू को पकडकऱ गिरफ्तार किया गया। आरोपी अवैध तरीके से मवेशियों को नागपुर ले जा रहे थे।