Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़, राजधानी रायपुर में कोरोना का प्रकोप जारी है. इसी बीच आज जनसंपर्क विभाग के 6 और अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के नए मामले आने के बाद विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है और कई अधिकारी कर्मचारी क्वारंटाइन हो गए हैं। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही जनसंपर्क आयुक्त, अपर संचालक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इनके परिजनों का भी टेस्ट कराया गया था और बड़ी संख्या में परिजन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। उस दौरान संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों ने खुद को आइसोलेट करते हुए टेस्ट कराया था जिनमें से आज 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।