बेवजह बहार ना जाने कलेक्टर ने की अपील - रायपुर में कोरोना हॉटस्पाट बन चुके हैं कई इलाकें


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिले और शहर में किए जा रहे जोनवार कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि, वे रायपुर शहर के कोरोना संक्रमण क्षेत्र वाले हॉटस्पाट इलाकों में अनावश्यक न जाएं। उन्होंने कहा है कि, शहर के सभी जोन में जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के सहयोग से निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया जा रहा है, जो कि कोरोना से बचाव में सहायक साबित हो सकता है। शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने में भी असरकारक हो सकता है। आम नागरिक इस निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन अवश्य करें। कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इंसिडेंट कमांडर और जोन आयुक्त की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना से बचाव और रोकथाम की दिशा में कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोन आयुक्तों को निर्देशित किया कि ,कोरोना की दवाई का पर्याप्त भण्डारण हो, इसके वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसी तरह यह भी ध्यान रखें कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को दवाई की कोई कमी न हो।

इन कोरोना हॉटस्पाट क्षेत्रों में जाने से बचें लोग :

कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने कोरोना हॉटस्पाट क्षेत्र में आने वाले रायपुर शहर के जोन क्रमांक 1- संतोषी नगर, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, खमतराई, शिवानंद नगर सेक्टर 1, 2, झंडा चौक, जोन क्रमांक 2- देवेन्द्र नगर सेक्टर 1, 2 , पारस नगर, गुढ़ियारी, साहू पारा, मंगल बाजार, जवाहर नगर, राठौर चौक, तेलघानी नाका, नहर पारा। जोन क्रमांक 3- आदर्श नगर, एलआईसी कॉलोनी, अशोका रतन, लोधी पारा, राजीव नगर, खपरा भट्टी, राजा तालाब, न्यू शांति नगर। जोन क्रमांक 4- कंकाली पारा, ब्राम्हण पारा, आजाद चौक ,कोतवाली चौक ब्रिटल चौक छोटापारा, पंडरी, नूरानी चौक। जोन क्रमांक 5- अश्वनी नगर, कुशालपुर, लाखेनगर, चंगोरा भाठा, शिव नगर, डंगनिया, सुंदर नगर, डीडी नगर, रोहनीपुरम। जोन क्रमांक 6- मठपुरैना, दुर्गा पारा, दावदा कॉलोनी, संतोषी नगर, शैलेन्द्र नगर, टैगोर नगर। जोन क्रमांक 7- भाठागांव ढेबर सिटी, साईं मंदिर, पुलिस लाइन, जनता कॉलोनी, टिकरापारा संजय नगर। जोनक्रमांक 7 आमानाका, कुकुरबेडा, कोटा, समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी। जोन क्रमांक 8- कबीर नगर, रोटरी नगर, टाटीबंध, अयप्पा मंदिर, शिव मंदिर। जोन क्रमांक 9- मोवा, एकता चौक, दुबे कॉलोनी, शिव नगर, खम्हारडीह, गायत्री नगर। जोन क्रमांक 10- अमलीडीह महावीर नगर के क्षेत्रों में अनावश्यक जाने से बचने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि, इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सर्विलांस दलों की ओर से घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। विशेष रूप से सैनेटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए शासन की ओर से जारी आदेशों का पालन करने की अपील भी की है।

आम नागरिक निशुल्क काढ़ा का उठाएं लाभ 

कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने कहा है कि, कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए शहर के सभी जोन में जिला प्रशासन व सामाजिक संगठनों के सहयोग से 41 स्थानों पर निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। यह काढ़ा कोरोना से बचाव में सहायक साबित होने के साथ-साथ शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने में भी असरकारक है। आम नागरिक इस निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन अवश्य करें। काढ़ा का यह वितरण चौक-चौराहों, सड़क किनारे लगने वाले चाय दुकानों सहित महत्त्वपूर्ण स्थानों में स्थाई के साथ चलित वाहनों से भी किया जा रहा है

आपातकालीन सेवा के लिए आमजन जारी नंबर पर करें संपर्क :

कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आपातकालीन सेवा के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर आमजनों को संपर्क करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दवाएं, स्वास्थ्य जांच, परिवहन व किसी भी तरह की आपात स्थितियों के लिए जारी नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। होम आइसोलेशन सहायता के लिए 75661-00283,कलेक्टर कार्यालय आपातकालीन सहायता केंद्र 0771-2445785 और दक्ष कमांड सेंटर आपातकालीन सहायता केंद्र 0771-4320202 में आमजन संपर्क कर सकते

Popular posts
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
ह्रदय परिवर्तन एक सच्ची गाथा -- महेश राजा
Image
सोने की कीमतों में 1,430 की गिरवाट, सस्ते दर पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका
Image
CHHATTISGARH VISHESH SPECIAL : पहली बार: कोरोना वायरस से हुए मृत के शव नहीं छू पाएंगे परिजन, कैसे होगा अंतिम संस्कार?- सरकार ने दिए निर्देश, जानिए क्या होगा कोरोना से मौत हुए शरीर का?
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में मचा हाहाकार, सरकार ने IMF से मांगे और पैसे
Image