मेकाहारा के पूर्व मेडिकल सुपरिंटेंडेट और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विवेक चौधरी पर मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही छात्रा को पास कराने के एवज़ में शारीरिक संबंध बनाने की मांग की.. शिकायत पर महिला आयोग ने जारी किया नोटिस


Report manpreet singh 

 RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, मेकाहारा के पूर्व मेडिकल सुपरिंटेंडेट और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विवेक चौधरी पर मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही छात्रा ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने परिजनों के साथ महिला आयोग पहुँचकर प्रमाणों के साथ डॉ विवेक चौधरी पर गंभीरतम आरोप लगाए हैं। खबरें हैं कि पीड़ित छात्रा ने व्हाट्सएप के स्क्रीन शॉट भी आयोग को सौंपे है साथ ही इस मसले पर उसके द्वारा की गई पूर्व शिकायतों का काग़ज़ी अभिलेख भी सौंपा है।

सूचना है कि पीडिता के साथ बतौर गवाह एक अन्य मेडिकल छात्रा आई थी जिसने ना केवल इस घटना को लेकर गवाही दी साथ ही खुद को भी पीडित बताया ।शिकायत में उल्लेख है कि डॉ विवेक पास कराने के एवज़ में शारीरिक शोषण की माँग करते थे। और माँग पूरी ना करने के कारण ही उसे जानबूझकर फेल कर दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला आयोग ने डॉ विवेक चौधरी से जवाब तलब किया है, और 23 सितंबर को जवाब के साथ पेश होने के लिए आदेशित किया है।मेडिकल कॉलेज रायपुर की एक छात्रा महिला आयोग पहुंच गई है। यहां छात्रा ने अंबेडकर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर विवेक चौधरी पर कई गंभीर किस्म के आरोप लगाए है। इसमें सबसे संगीन आरोप डॉ चौधरी पर ये लगे हैं कि वे छात्रा को मैसेज कर उससे किस (Kiss) मांगते थे। इसके अलावा भी कई संगीन आरोप डॉक्टर ने लगाए हैं।

 प्रारंभिक रूप से अब इस पूरे मामले की जांच महिला आयोग कर रही है और आरोपों पर अपनी सफाई देने के लिए डॉ चौधरी को भी बुलाया गया था। हालांकि इस पूरे मामले की जांच चल रही है, लेकिन डॉ.विवेक पर ऐसे गंभीर आरोप लगना कई सवाल खड़े कर रहा है। डॉक्टरी बिरादरी से जुड़े लोग बताते है कि ये कोई पहला आरोप नहीं है जो किसी महिला ने लगाया हो, लेकिन हर बार उन्हें बचा लिया जाता था। इतना ही नहीं ये एक मामला सामने आने के बाद उम्मीद है कि और भी कई पीड़िता अब सामने आ सकती है। छात्रा के इन आरोपों पर डॉ. विवेक के जवाब का अभी इंतजार किया जा रहा है। 

Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image
अखिर कार 4 हजार करोड़ की लागत से डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी,जल्द दौड़ेगी ट्रेन
Image