मेकाहारा के पूर्व मेडिकल सुपरिंटेंडेट और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विवेक चौधरी पर मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही छात्रा को पास कराने के एवज़ में शारीरिक संबंध बनाने की मांग की.. शिकायत पर महिला आयोग ने जारी किया नोटिस


Report manpreet singh 

 RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, मेकाहारा के पूर्व मेडिकल सुपरिंटेंडेट और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विवेक चौधरी पर मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही छात्रा ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने परिजनों के साथ महिला आयोग पहुँचकर प्रमाणों के साथ डॉ विवेक चौधरी पर गंभीरतम आरोप लगाए हैं। खबरें हैं कि पीड़ित छात्रा ने व्हाट्सएप के स्क्रीन शॉट भी आयोग को सौंपे है साथ ही इस मसले पर उसके द्वारा की गई पूर्व शिकायतों का काग़ज़ी अभिलेख भी सौंपा है।

सूचना है कि पीडिता के साथ बतौर गवाह एक अन्य मेडिकल छात्रा आई थी जिसने ना केवल इस घटना को लेकर गवाही दी साथ ही खुद को भी पीडित बताया ।शिकायत में उल्लेख है कि डॉ विवेक पास कराने के एवज़ में शारीरिक शोषण की माँग करते थे। और माँग पूरी ना करने के कारण ही उसे जानबूझकर फेल कर दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला आयोग ने डॉ विवेक चौधरी से जवाब तलब किया है, और 23 सितंबर को जवाब के साथ पेश होने के लिए आदेशित किया है।मेडिकल कॉलेज रायपुर की एक छात्रा महिला आयोग पहुंच गई है। यहां छात्रा ने अंबेडकर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर विवेक चौधरी पर कई गंभीर किस्म के आरोप लगाए है। इसमें सबसे संगीन आरोप डॉ चौधरी पर ये लगे हैं कि वे छात्रा को मैसेज कर उससे किस (Kiss) मांगते थे। इसके अलावा भी कई संगीन आरोप डॉक्टर ने लगाए हैं।

 प्रारंभिक रूप से अब इस पूरे मामले की जांच महिला आयोग कर रही है और आरोपों पर अपनी सफाई देने के लिए डॉ चौधरी को भी बुलाया गया था। हालांकि इस पूरे मामले की जांच चल रही है, लेकिन डॉ.विवेक पर ऐसे गंभीर आरोप लगना कई सवाल खड़े कर रहा है। डॉक्टरी बिरादरी से जुड़े लोग बताते है कि ये कोई पहला आरोप नहीं है जो किसी महिला ने लगाया हो, लेकिन हर बार उन्हें बचा लिया जाता था। इतना ही नहीं ये एक मामला सामने आने के बाद उम्मीद है कि और भी कई पीड़िता अब सामने आ सकती है। छात्रा के इन आरोपों पर डॉ. विवेक के जवाब का अभी इंतजार किया जा रहा है। 

Popular posts
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
सोने की कीमतों में 1,430 की गिरवाट, सस्ते दर पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका
Image
CHHATTISGARH VISHESH SPECIAL : पहली बार: कोरोना वायरस से हुए मृत के शव नहीं छू पाएंगे परिजन, कैसे होगा अंतिम संस्कार?- सरकार ने दिए निर्देश, जानिए क्या होगा कोरोना से मौत हुए शरीर का?
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
ह्रदय परिवर्तन एक सच्ची गाथा -- महेश राजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image