Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, साइबर सेल ने मुद्रा लोन दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, ये गिरोह मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। रायपुर पुलिस ने बुलंदशहर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है।
इस गिरोह के सदस्यों ने बिरगांव के रहने वाले युवक से 1 लाख 47 हजार रूपए की ठगी की थी। युवक से 5 लाख रुपए का मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी। देशभर में इन आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपए की अब तक ठगी की जा चुकी है। साइबर सेल और उरला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन आरोपियों को धर दबोचा गया है ।इस पर SSP ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रूपए के इनाम की घोषणा की है।