ड्रग्स मामले में दीपिका के जबाब से NCP संतुष्ट नही - कल होगी फिर पूछताछ


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : मुंबई, हाई प्रोफाइल ड्रग्‍स मामले की जांच का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से कोलाबा स्थित डी आर डी ए के गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है, ड्रग्स कनेक्शन में आज सबसे बड़ी पेशी हुई है। दीपिका से एनसीपी ने साढ़े पांच घंटे पूछ ताछ की, सूत्रों के मुताबिक दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने ड्रग्स चैट की बात कबूल की है।

आप को बतादें दीपिका के जबाब से एनसीपी संतुष्ट नहीं है जिसके नाते एनसीपी ने दीपिका को कल भी पूछताछ के लिए बुलाया है,

वहीं श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB द्वारा बल्लार्ड एस्टेट स्थित ऑफिस में पूछ ताछ कि जा रही हैं।

डेटा बैकअप के लिए दीपिका के 2 मोबाइल लिए गए

सूत्रों के मुताबिक दीपिका के पहुंचने पर NCB ने सबसे पहले उन्हें आरोपों के बारे में बताया। उसके डेटा बैकअप लेने के लिए दीपिका के 2 मोबाइल फोन ले लिए गए। उनसे कहा गया कि इस मामले में किसी संदिग्ध या आरोपी से बात नहीं करेंगी। उसके बाद एक अंडरटेकिंग पर साइन करवाए गए। उनसे कहा गया कि 3 फेज में पूछताछ की जाएगी, इसके लिए 3-4 राउंड हो सकते हैं।

तीनों एक्ट्रेस से 5-5 पॉइंट पर सवाल NCB करेगी

सूत्रों के मुताबिक दीपिका,सारा अली खान और श्रद्धा कपूर तीनों एक्ट्रेस से 5-5 पॉइंट पर सवाल किए जा सकते हैं। दीपिका से पहले अकेले में और फिर उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश को सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है। दूसरी तरफ सारा और श्रद्धा को NCB के बैलार्ड एस्टेट स्थित हेड ऑफिस में बुलाया गया है।


दीपिका से इन पॉइंट्स पर सवाल

क्या आपने कभी ड्रग्स ली या खरीदी है? अगर हां, तो कहां से और कैसे?

अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म कीजिए। करिश्मा प्रकाश और जया साहा के साथ 2.17 की चैट आपकी है या नहीं?

आप करिश्मा को कब से जानती हैं? आपकी उनसे मुलाकात कैसे हुई, डिटेल बताएं।

क्या आपने उन्हें कभी ड्रग्स का इंतजाम करने को कहा था या आपने उन्हें कितनी बार ड्रग्स खरीदने के लिए कहा? आपने ड्रग्स अपने लिए खरीदी या किसी और के लिए?

क्या करिश्मा को आपने पेमेंट किया था? अगर हां तो उसका जरिया क्या था? कोको रेस्टोरेंट में जो पार्टी हुई थी, क्या उसमें कोई ड्रग्स यूज हुई थी?

करिश्मा और जया साहा से ड्रग्स को लेकर हुई थी दीपिका की बात

दीपिका पादुकोण वॉट्सऐप के एक ग्रुप चैट में दीपिका, उनकी मैनेजर करिश्मा और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बीच 28 अक्टूबर 2017 को ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई है। दीपिका ने हैश’और वीड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए करिश्मा से माल (ड्रग्स) की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक,जिस व्हाट्सएप ग्रुप ने बात हुई थी उस ग्रुप की एडमिन भी दीपिका ही थीं। जिसके नाते दीपिका की मुसीबत ज्यादा बढ़ गई है।

Popular posts
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
विशेषज्ञों का दावा-प्रदूषण में कमी होने से स्कूली बच्चों की बढ़ सकती है याददाश्त
Image
राफेल से भारत मे नये युग की शुरूआत ---- फ्रांस से भारत के अम्बाला में 5 राफेल लड़ाकू विमान हुए लैंड.
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
कोविड-19 महामारी का अंत अभी काफी दूर है - विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
प्रदेश में तीन स्पेशल ट्रेनें शुक्रवार से होंगी शुरू , देखे
Image
महासमुंद , किसान से रिश्वत लेते ग्रामीण बैंक का शाखा प्रबंधक और चौकीदार गिरफ्तार - एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई
Image
ट्रैक्टर चलाते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे किसान चौपाल - कांग्रेस को लेकर कहीं ये बात
Image
कोविशील्ड वैक्सीन को WHO देगा प्रमाणपत्र, कि जमकर तारीफ
Image