Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : सुकमा, केरलापाल एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर मड़कम रमेश की बीमारी से मौत की खबर है। यह बात सामने आ रही है कि उसे कोरोना संक्रमण था। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है जिस पर जानकारी जुटाई जा रही है। रमेश दोरनापाल एरिया एलओएस कमांडर भी था। यह बताया जा रहा है कि जगरगुंडा में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। नक्सली मड़कम रमेश पुलनपाड़ का रहने वाला था।