रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : ऑटो सेक्टर मंदी के दौर से निकल नहीं पा रही है। नए साल के पहले महीने में बिक्री के जो आंकड़े जारी हुए हैं, इनमें ऑटो सेक्टर में बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही यात्री वाहनों की बिक्री भी 6.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,62,714 इकाई रही।
वहीं बात करें दिसंबर महीने की तो आंकड़े राहत दिलाने वाले हैं। दिसंबर में मारुति, महिंद्रा और एमजी मोटर की कारों में बिक्री में बढ़त देखी गई थी। लेकिन साल के पहले महीने में जो आंकड़े आए हैं बेहद ही निराशा जनक है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में तिपहिया को छोड़ कर अन्य सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री घटी है। दोपहिया वाहनों की बिक्री करीब 16 फीसदी की गिरावट के साथ 13,41,005 इकाई रही।
जनवरी में देश में कुल 75,289 कॉमर्शियल वाहन बिके जो दिसंबर 2019 के मुकाबले 14.04 प्रतिशत कम हैं। इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 12.69 प्रतिशत बढ़कर 60,903 ईकाई पर पहुंच गई।