Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ही दिन में आज कुल 47 मरीज सामने आये हैं। एम्स ने नये मरीज की पुष्टि की है।रायपुर में कोरोना मरीज के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक एक डाक्टर व दो लैब टेक्निशियन भी कोरोना की चपेट में आये हैं।इसके बाद राजधानी रायपुर में कंटेंनमेंट जोन की संख्या बढ़ गई है।रायपुर में देवेंद्र नगर सेक्टर- मंडी गेट रोड, सेक्टर-5 का इलाका, मार्केट रोड। फाफाडीह कुम्हारपारा – कुम्हापारा, रमण मंदिर वार्ड व हनुमान मंदिर रोड। देवपुरी गेलाराम नगर – देवपुरी रोड और गेलाराम कॉलोनी। बिरगांव इतवारी बाजार – इतवारी बाजार रोड और बस्ती का इलाका। उरला मेटल पार्क रोड – मेटल पार्क रोड स्थित बस्ती का हिस्सा। सड्डू कॉलोनी बीएसयूपी कॉलोनी, सड्डू सेक्टर एरियर, कैपिटल होम्स सांईनगर वाणिज्य कर ऑफिस, भाटापारा, फाफाडीह की सड़क। कैलाश नगर मेटल पार्क रोड, कैलाश नगर और आसपास का इलाका।रावांभाठा बांधा तालाब, बस्ती इलाका और आरटीओ दफ्तर के पीछे। दोंदेखुर्द दोंदेखुर्द बस्ती और आसपास का इलाका।चंगोराभाठा काली मंदिर रोड, पार्षद का घर और चंगोराभाठा बस्ती।प्रीतम नगर टीचर कॉलोनी, अशोक नगर रोड और प्रीतम नगर। गुरुमुख नगर न्यू राजेंद्र नगर, केनाल रोड और बस्ती का इलाका।. रावांभाठा बंजारी जौहर नगर, आरटीओ दफ्तर के पीछे का हिस्सा।रामसागर पारा बढ़ईपारा, रामसागरपारा और अग्रसेन चौक रोड, हिमालया हाईट्स हिमालया हाइट्स कॉलोनी और आसपास की रोड,गणपति स्टील उरला गणपति फैक्ट्री और लेबर क्वार्टर कुल सत्रह स्थानों को चिन्हांकित कर यहां अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।कंटेंनमेंट जोन के भीतर प्रवेश पर रोक है।