होंडा मोटर्स ने पेश की इलेक्ट्रिक कार - जानिए क्या क्या है खूबी


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली  , जापान की कंपनी होंडा मोटर अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक अर्बन कार लेकर आई है। इसका नाम होंडा ई है। कंपनी का कहना है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार में दमदार परफॉर्मेंस, कम्फर्ट और लेटेस्ट टेक्नॉलजी का बेजोड़ मेल है। होडा के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 8.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का कहना है कि होंडा ई शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है।


 फुल चार्ज पर चलती है 200 किलोमीटर से ज्यादा


होंडा ई इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज करने के बाद 137 माइल्स (करीब 221 किलोमीटर) तक चलती है। यह कार प्लैटिनम वाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, चार्ज येलो, क्रिस्टल ब्लू मैटेलिक और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल इन 5 कलर ऑप्शन में आई है।


 होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 26 हजार 600 यूरो (करीब 23 लाख रुपये) है। वहीं, होंडा ई एडवांस वेरियंट की शुरुआती कीमत 25.40 लाख रुपये के करीब है।  


 होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार में ड्राइवर एसआरएस एयरबैग, कट ऑफ स्विच के साथ पैसेंजर एसआरएस एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा, फ्रंट में साइड एयरबैग्स, फ्रंट और रियर में साइड कर्टन एयरबैग्स दिए गए हैं। कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, पार्किंग सेंसर, इंटेलीजें स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


 कार की चार्जिंग में लगता है इतना वक्त


 होंडा की यह कार 16 इंच और 17 इंच वील्स ऑप्शन में आई है। कार में कोई सेंट्रल कंसोल नहीं है, इसलिए इसका इंटीरियर काफी चौड़ा फील होता है। कार में 171 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके अलावा, बैक सीट्स को फोल्ड करके आप लगेज और दूसरे बड़े आइटम्स के लिए ज्यादा जगह बना सकते हैं। अगर इस कार को चार्ज करने में लगने वाले समय की बात करें तो रैपिड चार्जिंग में यह 50 केडब्ल्यू चार्जर पर लो बैटरी वॉर्निंग इंडीकेटर से 80 प्रतिशत सिर्फ 31 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, पब्लिक चार्जिंग में लो चार्ज से 100 फीसदी चार्ज होने में करीब 246 मिनट लगते हैं। वहीं, घर में भी लो-चार्ज से फुल चार्ज (100 फीसदी) करने में 246 मिनट लगते हैं।


---


Popular posts
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी कोरोना पॉजिटिव
Image
अमेरिका ने WHO की फंडिंग रोकी.. चीन परस्ती और जानकारी छुपाने का आरोप..UN महासचिव बोले- यह करने का ठीक समय नहीं
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
महिला कांस्टेबल ने साथ क्वारेंटीन होने BF को बनाया नकली पति, तभी आ पहुंची असली पत्नी फिर जो हुआ...
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image