Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में विश्वास मत हासिल कर लिया है. इस बीच हर किसी की निगाहें संसद भवन में होने वाली वोटिंग पर टिकी रहीं. उनकी पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए 172 वोट की जरूरत थी, असेंबली में उनके पक्ष में 178 वोट पड़े हैं. दरअसल इमरान खान की पार्टी सीनेट चुनाव में सबसे चर्चित सीट हार गई थी. संसद की कार्रवाई शुरू होने से पहले उसके बाहर भारी हंगामा देखा गया था.
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी पर प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने हमला किया है. इस दौरान अब्बासी को उनके समर्थक बचाने भी आते हैं, साथ ही उनपर हमला करने वाले लोग वहां से भाग जाते हैं. ये वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है.